today match pitch report in hindi : पहले टी ट्वेंटी भारत – बंग्लादेश का dream 11 और पिच रिपोर्ट

रिपोर्टर IND TALK TEAM
3 Min Read
today match pitch report in hindi
today match pitch report in hindi

today match pitch report in hindi : भारत – बंगलादेश के बीच आज पहला टी ट्वेंटी मैच शुरू होने वाला है। आज के इस मैच पिच रिपोर्ट (today match pitch report in hindi) के बारे में बताएं और साथ में आज का ड्रीम इलेवन (Dream 11) टीम भी बताएंगे।

today match pitch report in hindi

भारत – बंगलादेश आमने-सामने 

अबतक भारत और बांग्लादेश एक-दुसरे सामने करीब 14 मैचों खेलों जिसमें 13 मैचों भारत जीता इससे अच्छे रिकॉर्ड बरकरार रखने की जिम्मेदारी सुर्य कुमार यादव के अगुवाई टीम का है। इससे पहले टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के अगुवाई भारत दोनों टेस्टों में बंगलादेश बुरी तरह हरा दिया कुछ ऐसे ही उम्मीदें सुर्य कुमार यादव के टीम से भारतीय फैन कर रहे है।

टीम इंडिया अगला मैच कब एक बार फिर कब उतरेगी भारतीय टीम

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले ये भी जानें

भारतमें ने इसी साल 2024 में 19 टी ट्वेंटी मैचों खेली है और जिसमें 18 मैच जीते हैं और दो सुपर ओवर जीत मिली थी। वहीं बांग्लादेश का इस साल 9-9 जीत-हार का रिकॉर्ड है। सात जीतें जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए के खिलाफ आई हैं। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि तनजीद हसन ने अपनी पिछली चार टी20 पारियों शुन्य पर आउट हो गया।

today match pitch report in hindi

पिच रिपोर्ट IND vs BAN

आज के पिच रिपोर्ट ग्वालियर के इस नए स्टेडियम पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। हालांकि मैदान में लाल मिट्टी वाली पिच है। जो अच्छी उच्छाल और रफ्तार के साथ तेज गेंदबाजों के लिए लाभदायक मानी जाती है। यहां मैच की शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी आसान हो जाएगा। अब देखना जरूरी होगा कि मैच के समय यहां की पिच कैसा बर्ताव करती है।

दोनों टीमों के संभावित इलेवन 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन सैंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।