Valentine‘s Day Special shayri boyfriend Valentine’s Day (वेलेंटाइन डे) आ रहा है और इस दिन प्रेमी जोड़े एक दुसरे को गिफ्ट देते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे शायरी लेकर आए जो आप अगर अपने boyfriend या पति के साथ साझा कर सकते हैं या फिर facebook WhatsApp शेयर करेंगे तो आपका वेलेंटाइन डे काफी ख़ास बन जाएगा।
Valentine’s Day Special shayri boyfriend
तो आइए Valentine’s Day Special shayri
- कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
2.दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
3.दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
4.मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
5.प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!
6.दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!
7.मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
8. कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!
9.तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…
valentine day top 5 gift वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को सस्ते और प्यारे गिफ्ट देने के लिए सुझाव
Happy Valentines Day2025
10. उलफत में शब्दों की अहमियत नहीं होती
उलफत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जजबात की आवाज नहीं होती,
आंखें बयां कर देती है दिल की दास्तां
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
Happy Valentine Day2025
11. साज में गाये नहीं जाते
सभी नगमे साज में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महेफिल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते,
कुछ दुर रहकर भी भूलाये नहीं जाते…
Wish you a Happy Valentine Day
12. कहतें हैं कि मोहब्बत एक बार होती है
कहतें हैं कि मोहब्बत 💕 एक बार होती है…
पर मैं जब जब तुझे देखता हूँ…
मुझे हर बार होती है…
Happy Valentine Day 2025
13. वादा ना करो अगर निभा ना सको
वादा ना करो अगर निभा ना सकों…
चाहो ना उसे, जिसे तुम पा ना सकों…
दोस्त तो दुनिया में बहोत होते है…
पर एक खास हो
जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सकों…
“Happy Valentine Day”
14. तुम नींद हो
तुम ख्वाब हो तुम नींद हो
जीने की हर उम्मीद हो
तुम जान मेरी साँस मेरी
तुम ही मेरी प्रीति हो
तुम स्वप्न हो साकार हो
तुम रुप हो आकार हो
Happy Valentines Day 2025
15. मुस्कान हो तुम इस होंटो की
मुस्कान हो तुम इस होंटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चहेरे की,
जान हो तुम इस रुह की!
I Love You, Happy Valentine Forever
16. दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
Happy Valentine’s day 2025
17. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Valentines day 2025
18. कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
Happy Valentine’s day 2025
19. मैं ब्यान नहीं कर सकती कि आप कितने अद्भुद और अविश्वसनीय हो। मैं अगले जनम भी आपका ही साथ चाहती हूँ। वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना Happy Valentine Day 2025
20. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Valentines day 2025