T20 World Cup 2024: खास अंदाज में लॉन्च हुई टीम इंडिया की नयी जर्सी, रोहित-जडेजा देखकर रह गए हैरान

Shashikant kumar
2 Min Read
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी ट्वेंटी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का नया जर्सी लांच हो चुका है। ट ट्वेंटी विश्वकप आयोजन अगले महीने जुन होने जा रहा है इसलिए इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपने जर्सी लांच कर रहे हैं उसी करी टीम इंडिया का भी नया जर्सी लांच हो चुका है।

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024

अलग अंदाज लांच हुई जर्सी 

टी ट्वेंटी विश्व कप के लिए दुनिया का सबसे खुबसूरत स्टेडियम धर्मशाला के पहाड़ों के बीच हेलीकॉप्टर के जरिए टीम भारतीय टीम की नयी जर्सी को लॉन्च किया गया। 

https://twitter.com/TATAIPL2024Club/status/1787461098230472959

नयी जर्सी के खासियत टीम इंडिया 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय का नई जर्सी बहुत ही शानदार नजर आ रही है। जर्सी नीले और केसरिया रंग की है। ख़ास बात इसमें ये है कि  केसरिया रंग की है। पर तिरंगे रंग की पट्टियां हैं। बाजू केसरिया रंग हैं। हालांकि हिस्सा नीले रंग का है. जर्सी के बीच में ‘INDIA’ लिखा हुआ है। वहीं भारतीय टीम ने अपने 15 प्लेयर्स के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर चुकी है। 

रोहित शर्मा के अगुवाई वाली इस टीम से लोगों के उम्मीदें एक बार फिर से 2007 जैसा करनामा करने का और फिर से की ट्वेंटी विश्वकप भारत लेकर आने का।

RCB और MI कैसे सेमीफाइनल पहुंच सकते है? जानिए क्या होगा RCB MI Qualify Plan In IPL 2024

भारतीय टीम 15 प्लेयर्स के स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

Share This Article
Follow:
शशिकांत कुमार युवा लेखक राजनीति, 2024 की रणभूमि पुस्तक के लेखक। पिछले कई चुनावों से लगातार ही सबसे विश्वसनीय विश्लेषक।।।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.