Saif Ali Khan Income: 1200 करोड़ की संपत्ति के मालिक, 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, दिन में तीन बार बदलते हैं घड़ी सैफ अली खान पर हमला: बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी घराने के नवाब सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे उनके मुंबई के खार स्थित घर पर चाकू से हमला किया गया। हमलावर ने सैफ पर छह बार वार किया, जिसमें उनके गले, पीठ, हाथ और सिर पर चोटें आई हैं। हालत गंभीर होने पर उन्हें रात तीन बजे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हमले में दो घाव गहरे थे, जिसके चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी।
Saif Ali Khan Income
सैफ अली खान: पटौदी घराने के नवाब और बॉलीवुड स्टार
सैफ अली खान न केवल एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि सैफ अली खान घराने के 10वें नवाब भी हैं। उनके पिता, नवाब मंसूर अली खान पटौदी, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान रहे थे। क्रिकेट से जुड़े परिवार से आने वाले सैफ ने अपने जीवन में फिल्मों को चुना और इसमें बड़ी सफलता हासिल की।
1200 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक
सैफ अली खान की कुल संपत्ति करीब 1200 करोड़ रुपए है। उनके पास कई आलीशान संपत्तियां हैं, जिनमें गुरुग्राम का पटौदी पैलेस, मुंबई के बांद्रा में दो शानदार अपार्टमेंट और स्विट्जरलैंड में एक खूबसूरत घर शामिल हैं।
Bihar Board 10th Admit Card 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
पटौदी पैलेस
हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस सैफ की सबसे खास संपत्ति है, जिसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपए है। इस पैलेस में शाही अंदाज की झलक देखने को मिलती है। एक समय यह नीमराणा होटल्स के पास लीज पर चला गया था, लेकिन 2014 में सैफ ने 800 करोड़ रुपए देकर इसे फिर से अपने कब्जे में लिया।
बांद्रा का आलीशान अपार्टमेंट
सैफ और करीना वर्तमान में मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। इस चार मंजिला अपार्टमेंट में तीन बेडरूम और एक शानदार हॉल है। इसमें बच्चों के लिए नर्सरी, एक थिएटर स्पेस और खूबसूरत स्विमिंग पूल भी है।
फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट
सैफ और करीना शादी के बाद बांद्रा के फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट में रहते थे। यहां लगभग 11 साल बिताने के बाद, उन्होंने इसे 3.5 लाख रुपए प्रति माह किराए पर दे दिया।
स्विट्जरलैंड का घर
सैफ के पास स्विट्जरलैंड में भी एक शानदार घर है, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है। यह घर बर्फीली पहाड़ियों और हरे-भरे मैदानों के बीच स्थित है।
लग्जरी कारों और घड़ियों के शौकीन
लग्जरी जीवनशैली के शौकीन
सैफ अली खान घड़ियों, कारों और डायमंड के शौकीन हैं।
- घड़ियों का शौक: सैफ को घड़ियों से बेहद लगाव है। वह हर प्रोजेक्ट के हिसाब से नई घड़ी खरीदते हैं।
- डायमंड: उन्होंने करीना को सगाई पर 75 लाख रुपए की 5 कैरेट प्लेटिनम बैंड डायमंड रिंग गिफ्ट की थी।
- कार कलेक्शन: सैफ के पास ऑडी R8 स्पाइडर, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, रेंज रोवर वोग और लैंड रोवर डिफेंडर जैसी लग्जरी कारें हैं।
परिवार संग छुट्टियों पर करोड़ों का खर्च
सैफ और उनका परिवार हर साल विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं।
- मालदीव: 2022 में सैफ ने मालदीव में एक फाइव-स्टार विला में एक रात ठहरने के लिए 18 लाख रुपए खर्च किए।
- यूरोप: जुलाई 2023 में सैफ ने परिवार के साथ इटली में छुट्टियां बिताईं, जहां एक दिन रुकने का खर्च दो लाख रुपए था।
फैशन ब्रांड हाउस ऑफ पटौदी: 2500+ स्टाइल उपलब्ध
सैफ ने 2018 में हाउस ऑफ पटौदी नाम से अपना एथनिक वियर ब्रांड लॉन्च किया। इसमें ड्रेस, फुटवियर और होम डेकोर के 2500 से ज्यादा स्टाइल उपलब्ध हैं। 2022 में इस ब्रांड का पहला ऑफलाइन स्टोर मुंबई में खोला गया।