Gold Price: दोस्तो आए दिन हमें सोने की कीमत में उतार चढाव देखने को मिलते रहते है। इसी उतार चढ़ाव के बीच हमे आज यानी की 10 मई 2024 को अक्षय तृतिया के दिन भी सोने की कीमत पर भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिससे की अब इसकी कीमत 73 रुपए हो चुकी है। तो आखिर आज सुबह कितनी थी सोने की कीमत और कितनी हुई सोने की कीमत में वृद्धि चलिए जानते है।
Gold Price Increased Today
दोस्तो जैसा की हमने आपको बताया की आए दिन हमें सोने के दाम पर उछाल देखने को मिलते रहता है। जिससे की कभी इसकी कीमत बेहद कम हो जाती है, तो कभी बेहद ही ज्यादा हो जाती है। इसी बीच आज यानी की 10 मई 2024 को, यानी की अक्षय तृतीया के दिन ही सोने की बढ़ती डिमांड के वजह से हमे फिर से सोने कि कीमत पर भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है।
बता दे की आज हमे एमसीएक्स पर सोने की कीमत पर 1500 रुपए से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे की अब सोने की कीमत बडकर 73,330 रुपए जो चुकी है।
सुबह से शाम तक इतने रुपए की हुई वृद्धि
दोस्तो अगर बात करे आज यानी की 10 मई 2024 को सुबह के समय के सोने के दाम Gold Price की। तो बता दे की आज सुबह के समय 10 ग्राम सोने की कीमत एमसीएक्स पर मात्र 72,095 रुपए थी। जिसमे की बाद में 2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे की इसकी कीमत बढ़कर 72,888 रुपए हो चुकी थी।
लेकिन इसके बाद करीब शाम के चार बजे हमे अक्षय तृतीया के वजह से इसके डिमांड में हुए बढ़ोतरी के वजह से Gold Price में और भी वृद्धि देखने को मिली। जोकि की पूरे 2.13% यानी की कुल 1532 रुपए की थी। जिससे की इसकी कीमत बढ़कर 73,330 रुपए हो गई।