today match pitch report IND W vs NZ W : आज महिला टी ट्वेंटी विश्व कप भारतीय टीम अपने सफर का आगाज करेगी और हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया सामना ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। जब आप आंकड़ों पर नजर डालें गे तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भारतीय टीम से बेहतर है। लेकिन फिर भी भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पुरी तरह से तैयारी के साथ आई। और किसी भी टीम हराने का दम रखती है ।
today match pitch report IND W vs NZ W

IND W vs NZ W आमने-सामने
आज होने वालें मैंच भारत बनाम न्यूजीलैंड इतिहास और आंकड़े जानते हैं। भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच आज तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उन्होंने 9 मैच जीते, जबकि भारतीय टीम सिर्फ 4 बार न्यूजीलैंड महिला टीम को हराने में सफल रही है। संयुक्त अरब अमीरात में इन दोनों टीमों की टक्कर पहली बार होने वाली है।
T20WorldCup2024 :विराट रोहित और जडेजा नया परंपरा शुरुआत किया |
today match pitch report IND W vs NZ W

जिस ग्राउंड पर आज मैच होने जा रहा है इस मैदान पर अब तक सिर्फ 5 महिला टी20 मैच खेले गए हैं। इन सभी मैचों में नामीबिया महिला टीम का मुकाबला मेजबान यूएई की महिला टीम से था। इन पांच टी20 मैचों के आधार पर देखें तो यहां गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है क्योंकि यहां खेले गए सभी टी20 मैचों में अब तक केवल दो पारियों को छोड़कर, अन्य किसी भी पारी में स्कोर 100 रन का आंकड़ा तक नहीं पहुंच पाए। इस पिच पर गेंदबाजों का दबदबा आपको देखने को मिल सकता है। उतनी ही सहायता स्पिनर्स को भी मिलने वाली है। यहां असल चुनौती बल्लेबाजों के सामने होगी। यहां अब तक सर्वाधिक स्कोर नामीबिया के नाम दर्ज है जब उन्होंने पिछले साल सितंबर में यूएई के खिलाफ टी20 मैच में 1 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे। वहीं इस ग्राउंड का सबसे कम स्कोर 66 रन है जो यूएई की महिला टीम ने पिछले साल नामीबिया के खिलाफ बनाया था। उस मैच में नामीबिया ने मेजबान टीम को 44 गेंदें रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त दे दी थी।
दोनों टीमों के संभावित इलेवन
टीम इंडिया संभावित टीम
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर।
न्यूजीलैंड संभावित टीम
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूके हालीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गैज (विकेटकीपर), हनाह रोव, जेस केर, लेघ कास्पेरेक, ली ताहुहू।