July bank holiday:बस अब कुछ दिनों में जुलाई के महीने आने वाला है। ऐसे में कोई भी महीने आने से पहले उस महीने के छुट्टियों का इंतजार नौकरीपेशा वाले ज्यादा करते हैं।
ऐसे में जब बैंक छुट्टी (bank holiday) वो और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
आज़ हम आपको बताएंगे कि RBI holiday अनुसार जुलाई महीने में किस दिन छुट्टी रहेगा। उसी के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं।
China Vs Taiwan :ताइवान की आर्मी कितनी बड़ी?और क्या ड्रेगन टक्कर दे सकता??
सभी बैंकों के छुट्टी एक जैसी नहीं होती
आपको ये स्पष्ट तौर बता दें कि सभी बैंकों की छुट्टी एक जैसी नहीं होती है। RBI के अनुसार सभी राज्यों के छुट्टियों की लिस्ट लंबा होता है। जो कि उस राज्य में आने वाले फेस्टिवल के अनुसार तय होता है।
जुलाई महीने कब-कब होगा छुट्टी
6 जुलाई को MHIP Day के अवसर पर इस दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
7 जुलाई 2024 रविवार के कारण इस दिन देश के सभी बैंकों में छुट्टी होगी
8 जुलाई 2024 8 जुलाई को कांग-रथयात्रा के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद हैं
9 जुलाई 2024 द्रुक्पा त्से-ज़ी के मौके पर गंगटोक के बैंक बंद हैं.
13 जुलाई 2024 दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
14 जुलाई 2024 रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
16 जुलाई 2024 हरेला के मौके पर देहरादून के बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई 2024 मुहर्रम के असर पर देश के कई राज्यों मेंं बैंक बंद रहेंगे.
21 जुलाई 2024 रविवार होने के चलते देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई 2024 चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
28 जुलाई 2024 जुलाई महीने का अंतिम रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.