Happy new year shayari 2025 happy new year shayari 2025 in hindi नये साल पर शायरी

रिपोर्टर IND TALK TEAM
3 Min Read
Happy new year shayari 2025

Happy new year shayari 2025: नया साल 2025 में  बस कुछ घंटों में आने वाले वाला है।  इस साल में हम कुछ घटटी  मिट्टी यादों के साथ विदा कर रहे हैं। आईए इस लेख में हम कुछ शायरी दे रहे हैं जो कि अपने चाहने वाले को दे सकते हैं ‌।

Happy new year shayari 2025

Happy new year shayari 2025

Happy new year shayari 2025

नये साल के शुभकामनाएं संदेश 

बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते हैं,

जो नहीं किया अब तक वह भी कर गुजरते हैं.

नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,

चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं.

happy new year 2025 wishes for love girlfriend wife

Happy New Year 2025!

Happy new year shayari 2025

खिली धूप और भी चमकदार हो जाए,

आपके चमन में फिर से बहार हो जाए.

हैपी न्यू ईयर दिल से एडवांस में दे रहा हूं,

नए साल में ही सही आपका दीदार हो जाए.

Happy New Year 2025!

सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार…

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,

द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।

सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

पिछला साल गया, अब नया साल आया,

हर दिल में नई उम्मीदें समाया,

खुश रहो तुम हमेशा मुस्कुराते हुए,

नया साल हो तुम्हारे लिए खुशियां लाए

अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे

रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए

– अज्ञात

चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदूरतें

दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे

– ज़फ़र इक़बाल

नया साल नया संदेश लाए,

आपकी जिंदगी में खुशी का रंग छाए,

हर मुश्किल से दूर हो जाएं,

और सपनों को हकीकत बनाएं,

नववर्ष की शुभकामनाएं

साल नया मौका लाए,

आपकी हर राह को रोशन करे,

खुश रहो आप हर पल,

2025 में सफलता और प्रेम से भरपूर हो

कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,

कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!

कोई दिल किसी का न तोड़े,

कोई साथ किसी का ना छोड़े!

बस प्यार का दरिया बहता हो,

ये काश 2025 ऐसा हो..!!

Happy New Year wishes To All।

दोस्तों साल बदलेगा, साथ नहीं बदलेगा…

हमारा साथ यूँ ही बना रहेगा

नया साल आपका

शुभमय मंगलमय लाभमय हो ऐसी कामना है।

स्वस्थ रहो, मस्त रहो, सदा हँसते रहो, हँसाते रहो..

हैप्पी न्यू ईयर 2025 दोस्तों!

नए साल आए बनके उजाला

खुल जाये आप की किस्मत का ताला

हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला

क्योंकि कल है नया साल आने वाला

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।