Happy Makar Sankranti 2025 Wishes मकर संक्रांति के शुभकामनाएं संदेश

Shashikant kumar
4 Min Read
Happy Makar Sankranti 2025 Wishes

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes मकर संक्रांति का फेस्टिवल आने वाले वाला है , इस फेस्टिवल पुरे देश में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। तिल, गुड़ के लड्डू तो पतंगबाजी करने का वाकई अपना खास मजा होता है। आज के इस लेख में मकर संक्रान्ति शुभकामनाएं मैसेज आप को देने जा रहे जो कि आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ Facebook WhatsApp पर साझा कर सकते हैं। इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का फेस्टिवल मनाया जाएगा आइए हम आपको इस फेस्टिवल देते कुछ ख़ास शुभकामनाएं संदेश Wishes Meg Facebook WhatsApp के लिए।

makar sankranti kab hai 2025 इस वर्ष 15 को या 14 को ही शुभ मुहु्र्त स्नान का समय और खिचड़ी भोग का महत्वपूर्ण जानकारी

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes

Happy Makar Sankranti 2025 Wishes

तन में मस्ती,

मन में उमंग,

देखकर सबका अपनापन,

गुड़ में जैसे मीठापन,

होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,

और भर लें आकाश में अपने रंग

Happy Makar Sankranti

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी।

मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,

इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

आसमान में पतंगों का मेला हो,

हर ओर खुशियों का बसेरा हो।

सूरज की कृपा से हो रोशनी चारों ओर,

Makar Sankranti पर झूमे हर दिल का कोर

सूरज की किरणें, सुनहरी हो हर दिशा, खुशियां और उमंग से भरे आपकी परिभाषा। तिल-गुड़ की मिठास से रिश्तों में मिठास आए, आपको मकर संक्रांति का त्योहार मुबारक हो।

पतंगों की डोर से बांधें रिश्तों का प्यार, खुशियां और समृद्धि से सजे आपका संसार। गुड़-तिल की मिठास से मीठी हो हर बात, Makar Sankranti 2025 लाए जीवन में नई सौगात

तिल-गुड़ के साथ रिश्तों में मिठास बढ़ाएं, खुशियों के पलों को दिल से अपनाएं। सूर्य देव की कृपा से चमके हर दिन, मकर संक्रांति पर मुस्कुराएं आपके छिन-छिन।

तिलकुट की खुशबू,

दही-चिवड़ा की बहार,

मुबारक हो आपको

नया साल का पहला त्योहार।

हैप्पी मकर संक्रांति 2025

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !

मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,

इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

Happy Makar Sankranti 2025

सपनों को लेकर मन में,

उड़ायेंगे पतंग आसमान में,

ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिन्दगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार

हैप्पी मकर संक्रांति

तिल हम हैं और गुड़ आप

मिठाई हम हैं और मिठास आप

साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत

आपको हमारी तरफ से

हैप्पी मकर संक्रांति

सपनों को लेकर मन में

उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,

ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!

इस वर्ष की मकर संक्रांति,

आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !

मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,

इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! यह पर्व आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए

सूर्य देव की कृपा से आपका जीवन प्रकाशमय हो। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

मकर संक्रांति का पावन पर्व आपके जीवन में नई उमंग, उल्लास और खुशहाली लाए। शुभकामनाएं

TAGGED:
Share This Article
Follow:
शशिकांत कुमार युवा लेखक राजनीति, 2024 की रणभूमि पुस्तक के लेखक। पिछले कई चुनावों से लगातार ही सबसे विश्वसनीय विश्लेषक।।।