Weather Updates: ठंड का कहर जारी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां होगी बरसात

Shubhra Sharma
3 Min Read
Weather Updates
Weather Updates

Weather Updates: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। घने कोहरे और शीतलहर के साथ अब बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों में जहां कुछ राज्यों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, वहीं गुरुवार से इसमें फिर गिरावट हो सकती है। बारिश और ठंड के इस डबल अटैक से जनजीवन और मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं, मौसम विभाग की ताजा चेतावनी।

Weather Updates

Weather Updates
Weather Updates

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड के साथ बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। बुधवार रात से बारिश होने के आसार बढ़ गए हैं। बादलों की गरज और हल्की बूंदाबांदी ने संकेत दे दिए हैं कि गुरुवार को तेज बारिश हो सकती है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में तापमान बढ़ा था, लेकिन बारिश के बाद इसमें भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में लोगों को स्वेटर और गर्म कपड़े तैयार रखने की सलाह दी गई है।

पहाड़ों में बर्फबारी का सिलसिला जारी

मैदानी इलाकों में मौसम बदल रहा है, जबकि पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी क्षेत्रों में तेज बर्फबारी की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे पहुंच चुका है। बर्फबारी के बीच सैलानियों का जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है।

Vi रिचार्ज प्लान गाइड 2025: हर जरूरत के लिए एक प्लान

किन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी?

मौसम विभाग ने 23 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ठंड बढ़ने के आसार हैं।

दक्षिण भारत में भी बारिश

दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

Share This Article