दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 की आवश्यक तैयारियां के संबंध में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक

रिपोर्टर IND TALK TEAM
2 Min Read
दिव्य भव्य महाकुंभ 2025

दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 की आवश्यक तैयारियां के संबंध में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में संपन्न हुई।

बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़कों के मरम्मत, साइनेज बोर्ड, डिवाइडर पेंटिंग, सड़कों के ब्लैक टॉप कराए जाने आदि के संबंध में जानकारी ली गयी। जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुंभ मेला के दृष्टिगत सड़कों की पैचिंग सहित अन्य आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। बसों के डाइवर्जन के संबंध में जानकारी ली गयी। यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया गया कि कुंभ मेला 2025 के दौरान यातायात प्रबंधन व्यवस्था सुव्यवस्थित होना चाहिए जिससे मेला के दौरान जाम न लगने पाए। निर्देशित किया गया कि टोल प्लाजा पर अलाव, रिफ्लेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उनका शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कहा गया कि आस्था के इस महापर्व में सुदूर क्षेत्र से आए श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु इस पावन पर्व में हिस्सा लेते हैं ,अतः हम सब का दायित्व बनता है कि उन्हें उत्तम व्यवस्था के साथ तीर्थ नगरी प्रयागराज में पहुंचाएं ,फिर पुनः वापस होते समय यातायात की सुगमता और अन्य व्यवस्थाएं जो हो सके प्रदान करते हुए उन्हें उनके गंतव्य स्थल की ओर रवाना करें , श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे विकास भवन में सम्पन्न हुई।

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।