Bangladesh : जमात-ए-इस्‍लामी का बांग्‍लिस्‍तान प्‍लान हो गया लीक? जिसने सुरक्षा एजेंसियों हाथ लगा बड़ा सबुत।

रिपोर्टर IND TALK TEAM
2 Min Read
Bangladesh

Bangladesh :बंगलादेश में इस समय सत्ता परिवर्तन हो चुका है शेख हसीना सत्ता से चली गई उसका नतीजा ये रहा कि बंगलादेश देश जिस कट्टर इस्लामिक पार्टी को बंगलादेश के सुप्रीम कोर्ट इलेक्शन लड़ने रोक लगा वहीं पार्टी सत्ता में आ चुका है।

बांग्‍लादेश और हिफाजत ए इस्लाम 

कट्टरवादी संगठन जमात ए इस्लामी बांग्‍लादेश और हिफाजत ए इस्लाम बांग्‍लादेश ने एक नया बांग्लिस्तान का प्लान बनाया है। इस प्‍लान के तहत बांग्‍लादेश भारत के पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और म्यांमार में शारिया कानून का राज स्थापित करना चाहता है। इसके लिए सोशल मीडिया में मैसेज भी फैलाए जा रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को इसे लेकर कई अहम सबूत मिले हैं। बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार में धार्मिक मामलों के मंत्री अबुल फैयाज खालिद हुसैन की लीडरशिप में इस कट्टरवादी एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है।

केरल की लेफ्ट सरकार के फैसले पर बवाल, केरल वासुकी को विदेश सचिव किया नियुक्त

खुफिया रिपोर्ट बड़ा खुलासा 

खुफिया रिपोर्ट मानें तो ऐसे इनपुट मिले हैं कि बांग्लिस्तान के इस एजेंडे ने ग्रेटर बांग्लादेश का भी नाम भी दिया गया है। अफगानिस्तान तालिबान की तर्ज पर बांग्ला रीजन में पूर्णत‌ इस्लामी शरिया गणराज्य स्थापित करना है। एजेंडे से इन कट्टरवादी संगठनों का भारत विरोधी और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक विरोधी एजेंडा भी पूरा हो रहा है क्योंकि पिछले 5 साल से ही इन दोनों संगठनों ने बड़ी तादात में बांग्‍लादेश में भारत विरोधी हिंसा को अंजाम दिया था। इन खुफिया जानकारी के बाद इस समय खुफिया अलर्ट में ऐसी खबरें हैं कि बंगलादेश में परिस्थिति नहीं सुधरी तो फिर भारतीय सेना ढाका पर हमला कर सकता है।

TAGGED:
Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।