भदोही लक्ष्मी विश्वकर्मा अपहरण बलात्कार एवं निर्मम हत्या के न्याय के लिए फूलपुर पूर्व विधायक प्रत्याशी रीता विश्वकर्मा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च व ज्ञापन

रिपोर्टर IND TALK TEAM
4 Min Read

प्रयागराज में लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए पूर्व विधायक प्रत्याशी रीता विश्वकर्मा व समाज के अन्य लोग ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा, डॉ रमेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, ऋतु विश्वकर्म, रोमा विश्वकर, कशिश विश्वकर्मा, रेशमा विश्वकर्मा, डब्बू भारतीय, इंजीनियर योगेश कुशवाहा और उनकी पत्नी, ईश्वर दीन विश्वकर्मा, गायत्री, आरती, उर्मिला देवी, सरोजा विश्वकर्मा, गुड्डी देवी, राम किशन, प्रमिला, आकाश विश्वकर्मा, माधुरी, राम सजीवन भारतीय, मोनू भारतीय, संदीप भारतीय, आरती, विवेक विश्वकर्मा, प्रीती वह समाज के अन्य लोग सामिल रहे।

लक्ष्मी विश्वकर्मा


ज्ञापनसेवा में माननीय मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरका द्वारा पुलिस अधीक्षक / जिलाधिकारी / सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज सादर अवगत कराना है कि दिनांक 24 नवंबर 2024 को रड़ई याकूबपुर भदोही निवासी राजकुमार विश्वकर्मा की पुत्री लक्ष्मी विश्वकर्मा 11 वर्ष घर के पड़ोस में पाल परिवार में एक शादी में गई हुई थी जहां वो शादी में खाना खाने तक वीडियो रिकार्डिंग में दिख रही है उसके बाद वो घर नहीं आई सुबह भी जब लड़की घर नहीं आई तो परिवार वाले ढूंढना शुरू किए 25 को पूरा दिन ढूंढे पर कुछ पता नहीं चला जिसके बाद 25 को ही थाना कोतवाली भदोही में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस की शिथिलता और हिला हवाली के चलते पुलिस ढूंढी नहीं जिसके 3 दिन बाद लड़की का शव लड़की के घर से मजह 100 मीटर दूर पर पेट फाड़कर और किडनी निकाला हुआ मिलता है इस घटना को लेकर बहुत सारे सामाजिक संगठन और संस्थाओं ने माननीय मुख्यमंत्री को अधिकारियों के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी और आर्थिक मुआवजे को लेकर ज्ञापन दिया पर पुलिस द्वारा और सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसको जिसको लेकर एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च और ज्ञापन का आयोजन पूर्व विधायक प्रत्याशी रीता विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया जिसमें समाज के कुछ अन्य लोग मौजूद रहे, हम अपनी कुछ मांगो के साथ आप सभी प्रदेश सरकार की शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए मांग पीड़ित परिवार के साथ रख रही हूं
मुख्य मांगे
1 अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो
2 उक्त घटना की जांच सीबी CID टीम द्वारा या NIA द्वारा कराई जाय
3 पीड़ित परिवार को 1500000Rs. पंद्रह लाख रुपए का आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा किया जाए
4 पीड़ित परिवार भूमि हीन है पीड़ित परिवार के ही गांव में सरकार द्वारा कुछ सरकारी जमीन खेती हेतु पट्टा किया जाए 5 परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए|
फूलपुर पूर्व विधायक प्रत्याशी (रीता विश्वकर्मा) व समाज के कुछ अन्य लोग ज्ञापन में सामिल रहे।
कैंडल मार्च
जगदीशपुर पूरे चंदा थरवई प्रयागराज में एक शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च लक्ष्मी विश्वकर्मा को न्याय दिलाने के लिए पूर्व विधायक प्रत्याशी (रीता विश्वकर्मा) के नेतृत्व में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया, इस कैंडल मार्च में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही।

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।