Vivo New Smartphone: 13 नवंबर को Vivo अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, इस बार फ़ोन के मार्केट आने बाद महंगे स्मार्टफोन के छुट्टी होने वाला है। स्मार्ट फोन कुछ तस्वीरें सोशल पर वायरल हो रही हैं। जिसके जरिए स्मार्टफोम के डिजाइन और स्पेसिफिकेश की झलक देखने को मिलती है। वीवो ने अपने तरफ़ सीरीज के नए प्रोसेसर को भी कन्फर्म कर दिया है। सीरीज में Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ शामिल हैं।

फीचर्स
आपको ये बता दें कि सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। वीवो एक्स100 सीरीज NavIC सपोर्ट के साथ आ सकता है, ऐसा ही फीचर आईफोन 15 सीरीज में मिलता है। यह भारत का अपना सैटेलाइट सिस्टम है। वहीं इसमें ब्लूटूथ 5.4, वाईफाई 7, आईआर सेंसर, एनएफसी इत्यादि कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं। 5000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा और डिस्प्ले

आज के तारीख़ में हर कोई अपने नये स्मार्टफोन बेहतर कैमरा और डिस्प्ले चाहता है वीवो एक्स100 में कैसा कैमरा डिस्प्ले मिलता आइए जानते हैं।आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल OIS अल्ट्रावाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल OIS पेरीस्कोप कैमरा मिल सकता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। वीवो एक्स100 सीरीज 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है।
Amazon diwali offers: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला OnePlus स्मार्टफोन एमजोन पर मिल रहा भारी छुट
कितनी होगी कीमत
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि वीवो एक्स100 सीरीज के ये फ़ोन महंगे स्मार्टफोन के छुट्टी कर देंगी, ठीक वैसे ये फ़ोन काफी क़ीमत रखा गया है , आपको बता दें कि ये फोन कीमत महज़ 9 हजार 300 रखा गया है।