tej pratap and anushka yadav: बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी भूकंप आ गया है। लेकिन इस बार वजह कोई चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव बड़े बेटा पुर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की love story है। तेज प्रताप यादव ने अपनी Facebook post के जरिए खुद इस रिश्ते का खुलासा कर सबको चौंका दिया।

tej pratap and anushka yadav
तेज प्रताप ने कहा – “मैं 12 सालों से प्यार करता हूं
तेज प्रताप यादव जो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। आज उन्होंने अपने official Facebook page पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने Anushka Yadav नाम की लड़की के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया।
Pappu Yadavका RSS को लेकर धमकी भरा बयान, Pandit Dhirendra Shastri विवाद ने बढ़ाई चुनावी नब्ज़
कौन हैं अनुष्का यादव? (Who is Anushka Yadav?)

Ind Talk के सूत्रों के अनुसार जानकारी मिला अनुष्का यादव पटना विश्वविद्यालय की पढ़ी-लिखी हैं। वह RJD Student Wing के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की बहन बताई जा रही खैर इस बात की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं ये सब सुत्रो आधार पर खबर है। सुत्र अनुसार मूल रूप से अनुष्का बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर से आती हैं वही विधानसभा क्षेत्र जहां से खुद तेज प्रताप विधायक रह चुके हैं।
तेज प्रताप ने लिखा
मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूँ…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूँ! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे|
शादी हो चुकी है या सिर्फ रिलेशनशिप?
Ind Talk को जो एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, उसके मुताबिक तेज प्रताप और अनुष्का यादव की शादी पहले ही हो चुकी है। जिस दिन तेज प्रताप ने relationship reveal किया, उसी दिन उनका marriage anniversary भी था।
सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप की उनकी पहली शादी के दो या तीन साल बाद उन्होंने ने अनुष्का के साथ दुसरी शादी कर चुके थें , खैर अभी तक शादी किस साल हुई इसका स्पष्ट जानकारी नहीं मिला और सुत्र में इस बात पुष्टि कर चुके हैं कि शादी जिस साल भी हुई और तारीख 24 मई का ही था।
पहली शादी ऐश्वर्या राय से 2018 में और 6 महीने में तलाक का
तेज प्रताप यादव की पहली शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और वरिष्ठ RJD नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं। यह शादी केवल 6 महीने ही चली और उसके बाद बात तलाक हो गया। अब तेज प्रताप ने खुद खुलासा कर दिया है कि वो 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप रहें तब तो अब इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उस तलाक़ के पिछे क्या कारण रहा और ख़ैर आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था। फिलहाल दोनों का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस बीच, तेज प्रताप के खुलासे से विवाद खड़ा हो गया है।
IPC Section 494 बना सकता है परेशानी का कारण तेज़ प्रताप
अब बात करते हैं सबसे बड़े पेंच की – Is second marriage legal before divorce? तेज प्रताप ने भले ही अनुष्का से शादी कर ली हो, लेकिन अगर उनका तलाक अब तक फाइनल नहीं हुआ है, तो यह शादी illegal मानी जाएगी।
क्या कहती है IPC Section 494?
अगर कोई व्यक्ति अपनी पहली शादी रहते हुए दूसरी शादी करता है, तो इसे Bigamy (द्विविवाह) माना जाता है, जो एक गंभीर अपराध है। इसके तहत सात साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है।
ऐसे में तेज प्रताप यादव के लिए आगे की राह आसान नहीं दिख रही। अगर ऐश्वर्या राय के साथ तलाक अबतक फाइनल नहीं हुआ। आईपीसी के धारा 494 अनुसार श किसी जीवित पति या पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करता है, वह सात साल तक की जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है।
हिंदू विवाह एक्ट अनुसार स्पष्ट तौर कहा गया है कि दोनों पक्षों को शादी के समय अविवाहित या तलाकशुदा होना चाहिए और वर्तमान परिस्थिति देश प्रताप यादव शादीशुदा और आधारिक तौर पर ऐश्वर्या राय अभी तेज प्रताप की पत्नी हैं तो ऐसे में तेज प्रताप आगे कानूनी मुश्किलें बढ़ सकता है।
तेज प्रताप महादीप
तेज प्रताप इस समय विदेश में holiday vacation पर हैं। उनके भारत लौटने के बाद इस पूरे मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्या RJD इस मामले पर चुप्पी तोड़ेगी? क्या ऐश्वर्या राय का अगला कदम क्या हो सकता है?? ये देखना आगे जरूरी है।
हालांकि तेज प्रताप ने लालू परिवार के लिए विधानसभा चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ा चुकें और अब इंतजार करना पड़ेगा इस मामले में ऐश्वर्या राय रुख क्या रहता है।