Republic Day 2025 Wishes in Hindi: 26 जनवरी आ रहा है हमारा गणतंत्र दिवस जिस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 वो तारीख जब हमारे देश के प्यारा संविधान लागू हुआ इस समय इस देश का मुद्दा भी संविधान ही है आइए गणतंत्र दिवस के पवित्र पर्व पर कुछ शुभकामनाएं मैसेज देते जो कि आप अपने चाहने वाले दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
![](https://indtalknews.com/wp-content/uploads/2025/01/pexels-soubhagya23-4786198-1024x683.jpg)
Republic Day 2025 Wishes in Hindi
न भूलेगा देश कभी वह नजारा
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिलें
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक आप में जान है.
Happy Republic Day 2025!
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सबको अभिमान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
हैप्पी रिपब्लिक डे!
Republic Day 2025 Wishes in Hindi
वतन हमारा ऐसा की कोई न छोड़ पाए
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई न तोड़ पाए
दिल एक है एक जान है हमारी
ये हिंदुस्तान शान है हमारी
देशभक्तों से ही देश का मान है
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं दोस्तों
जिसका नाम हिंदुस्तान है
गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर.
Happy Republic Day 2025
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देंगे.
Happy Republic Day 2025
दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है.
Happy Republic Day 2025
आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है.
Happy Republic Day 2025
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान.
Happy Republic Day 2025
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है,
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है.
वीर देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम.. #Happy RepublicDay
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है…
कर सकूं मैं देश की सेवा ऐसा तो कोई क्षण मिले,
रहूं सदा समर्थ मैं बस ऐसा ही बल मिले.
Happy Republic Day 2025