Latest Phone in 2024: धांसू फीचर्स और लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ! देखे पूरी डिटेल्स

Subhra kanta
8 Min Read
Latest Phone in 2024

Latest Phone in 2024: अक्सर लोग फोन खरीदते समय कन्फ्यूज हो जाते है की कौन सा फोन लेना उनके लिए सही रहेगा, तो इसलिए आज के इस पोस्ट में हमन Latest Phone in 2024 के बारे में बताया है, जिसमें 50 हजार, 30 हजार और 13 हजार के अंदर आने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन की जानकारी दी है, यानी हर बजट में फोन की जानकारी बताई है, तो ध्यान से पूरा पोस्ट पढ़े।

Latest Phone in 2024

बेस्ट फ़ोन अंडर 50,000रु

50 हजार के अंदर आने वाले सबसे शानदार फोन की जानकारी हमने बताई है जो की कुछ इस प्रकार है –

Samsung Galaxy S23 FE 5G

Latest Phone in 2024

सैमसंग का ये 5G फोन बहुत शानदार है। इसमें samsung exynos 2200 का प्रोसेसर लगा है। 6.4 इंच का डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले है, जो की 1080 x 2340 px का है। फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप (50+12+8MP) वहीं फ्रंट में 10 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4500mAh की है, जो 25W फास्ट चार्जिंग, USB Port C से चार्ज होता है। फोन का कुल वजन 209 ग्राम है। ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध है।

NameSamsung Galaxy S23 FE 5G
Screen Size6.4 inch,(1080 x 2340px)
Display TypeDynamic AMOLED
ProcessorSamsung Exynos 2200
Camera50+12+8MP (rear) 10 MP (front)
Battery Capacity4500mAh
Charging25W (wired charger) USB Type C
Storage8GB+128GB 8GB+256GB
Weight209 gram

_

Motorola Edge Plus

Latest Phone in 2024

मोटोरोला का ये फोन 5G स्पोर्ट करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 का पावरफुल प्रोसेसर लगा है। 6.7 inch (17.02cm) का बड़ा सा OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन रेजुलेशन 1080 x 2340 px हैं। फोन की स्क्रीन सुरक्षित रखने के लिए गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके रियर में तीन कैमरा (108+16 +8MP) का सेटअप है, जबकि फ्रंट में 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5000mAh की बड़ी सी बैट्री लगी है, जो 18W टर्बो पावर चार्जिन को स्पोर्ट करता है, इसका चार्जर USB टाइप C का है। इसका स्टोरेज 12GB+ 256 GB है, जिसे एक्सपैंड नही कर सकते है।

NameMotorola Edge Plus
Screen Size6.7 inch,(1080 x 2340px)
Display Type OLED
ProcessorQualcomm Snapdragon 865
Camera108MP +16MP +8MP (rear) 25MP (front)
Battery Capacity5000mAh
Charging18W wired charger USB Type C
Storage12GB+ 256 GB
Weight203 gram

बेस्ट फ़ोन अंडर 20,000रु

अब आपको 20,000 रुपए के अंदर आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है।

Realme Narzo 60 5G

Latest Phone in 2024

यह एक 5G सपोर्ट करता है। इसमें 6.43 inch का डिस्प्ले लगा है। यह फोन एंड्राइड 13 पर कार्य करता है। इसमें सुपर AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले लगा है, जो की 1800 x 2400px का रेजुलेशन है। इसमें मीडियाटेक डीमेंसिटी 6020 (7nm) का प्रोसेस लगाया गया हैं। साथ ही 5000 mAh की बड़ी बैट्री मिलती है। इस फोन का कुल वजन 182 ग्राम है। जो 33 W का सुपर VOOC चार्जर से चार्ज होता है। ये फोन दो कलर ऑप्शन मार्स ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध है। 64 MP+ 2 MP का ड्यूल कैमरा इसके रियर में मिलता है जबकि 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका स्टोरेज 8GB +128GB है, जिसे एक्सपैंड करके 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

NameRealme Narzo 60 5G
Screen size6.43 inch,(1800 x 2400px)
Display TypeSuper AMOLED
ProcessorMediatech Dimensity 6020 (7nm)
Camera64 MP+ 2 MP (front) 16MP (rear)
Battery Capacity5000 mAh
Charging33W Super VOOC
Storage8GB +128GB
Weight183 gram

Oneplus Nord CE 3 Lite 5G

Latest Phone in 2024

वनप्लस के इस 5G फोन में इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन साइज 6.72 inch का है जो 1080 x 2400px का रेजुलेशन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर लगा है, जो फोन एंड्राइड13 पर चलता है। फोन में ट्रिपल कैमरा 108+2+2MP का सेटअप मिलता है वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैट्री लगी हुई है। 67W का सुपर VOOC चार्जर मिलता है। फोन का वजन 195 ग्राम है। ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB +128GB और 8GB + 256GB में मिलता है।

NameOneplus Nord CE 3 Lite
Screen Size6.72 inch, (1080 x 2400px)
Display TypeLCD
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Camera108MP+2MP+2MP (rear) 16 MP (front)
Battery Capacity5000mAh
Charging67W Super VOOC
Storage8GB +128GB 8GB + 256GB
Weight195 gram

Redmi note 13 5G series : रेडमी नोट 13 5 G सीरीज क़ीमत और फीचर्स

बेस्ट फ़ोन अंडर 13,000रू

यहां हमने 13 हजार के अंदर आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताया है, जो की निम्न है –

Moto G34

Latest Phone in 2024

इसका स्क्रीन 6.5 इंच का है, जिसका रेजुलेशन 720 x 1600px और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अंदर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर लगा है। रियर में ड्यूल कैमरा 50MP + 2MP दिया गया है, और फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 18W वायर्ड चार्जर से चार्ज होता है। इस फोन के 4 स्टोरेज वेरिएंट आते है, जिसमें 4+64GB, 4+128GB, 8+128GB और 8+256GB उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M14

इस फोन का स्क्रीन साइज 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, और स्क्रीन रेजुलेशन 1080 x 2408px है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में सैमसंग exynos 1330 प्रोसेसर लगा है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50+2+2MP मिलता है, जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। 6000mAh की बड़ी बैट्री लगी है, जो 25W का वायर्ड चार्जर सपोर्ट करता है। फोन का कुल वजन 209 ग्राम है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन सिल्वर, लाइट ब्लू और नेवी ब्लू में मिलता है। ये दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+ 128GB और 6GB+ 128GB का उपलब्ध है।

NameSamsung Galaxy M14
Screen Size6.6 inch,(1080 x 2408px)
Display TypeFull HD+
ProcessorSamsung Exynos 1330
Camera50MP+2MP+2MP (rear) 13MP (front)
Battery Capacity6000mAh
Charging25W wired charger
Storage4GB+ 128GB 6GB+ 128GB 
Weight209 gram

आज ही लीजिए Latest Phone in 2024

उम्मीद है की जो जानकारी हमने इस पोस्ट में latest phone in 2024 के बारे में बताया है उसे पढ़कर आप अच्छे से समझ गए होंगे, तो अगर आपको पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उनको भी latest phone in 2024 के बारे में पता चल सके। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.