Chhattisgarh Election 2023: BJP का घोषणा पत्र जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया मेनिफेस्टो पढ़ें बड़ी बातें

रिपोर्टर IND TALK TEAM
4 Min Read
Chhattisgarh Election 2023

बीजेपी का छत्तीसगढ़ के चुनाव पर घोषणा पत्र जिसे पार्टी संकल्प पत्र कहती उसे जारी कर दिया है। भाजपा के इस घोषणा पत्र में हिन्दुत्व, विकास और महिला और युवाओं को साथ लाने का प्रयास किया है। आपको ये भी बता दें कि इस घोषणा पत्र को 3 अगस्त से 3 नवंबर के बीच तैयार किया गया था। इसमें 35 सदस्य थे। समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है। 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का लोकार्पण किया।

अमित शाह बोलें

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह बोलें कि बीजेपी का घोषणा पत्र संकल्प पत्र होता है। हमनें इस राज्य की स्थापना की थी। विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना था, इस हिस्से को पंद्रह साल बीजेपी की सरकार बनी। बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया। अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे।

Assembly elections 2023: छत्तीसगढ़ में इस किसकी सरकार chhattisgarh chunav पर में सामने आया चौंकाने वाला सर्वे

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ में बीजेपी की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया था‌।उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जातिवाद और तुष्टिकरण में लिप्त है। छत्तीसगढ के विकाछस में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं।उन्होंने कहा, “मैं यहां कई OBC नेताओं से मिला उन्होंने मुझे कहा कि छत्तीसगढ में सरकार बदलने जा रही है। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ में तेजी से विकास किया था।”

बीजेपी के घोषणा पत्र प्रमुख बातें

  • हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा
  • 18 लाख पीएम आवास योजना का घर 
  • तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी 
  • अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस
  • आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा
  • 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे,सस्ते दवाई मिलेगी
  • दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा. रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा
  • गैस कनेक्शन दिया 500 रुपए में दिया जाएगा
  • छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा।।
  • इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरु करने का वादा
  • रायपुर में इनोवेशन हब, 6 लाख से ज्यादा रोजगार देने का वादा
  • नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने का वादा
  • भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कटोर जांच करने का ऐलान
  • 2 साल में 1 लाख खाली पदों में होगी भर्ती करने का ऐलान
  • कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर करने का दा
  • कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगा
  • एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा
  • अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना 
  • किसानों को एकसाथ भुगतान करने का ऐलान
  • इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरु करने का वादा
https://youtu.be/5RTcGby3XrU?si=GDY2wpI3oGZN1qzG
  •  
Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.