Budget 2025: क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? जानिए इस बजट का आपकी जेब पर असर

Shubhra Sharma
2 Min Read
Budget 2025
Budget 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश करते हुए आम जनता और उद्योग जगत के लिए कई बड़े ऐलान किए। यह बजट रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर टेक्नोलॉजी, मेडिकल सुविधाओं और फैशन तक हर क्षेत्र को छूता है। जहां कई वस्तुओं के दाम घटने से लोगों को राहत मिलेगी, वहीं कुछ चीजों के महंगे होने से जेब पर बोझ बढ़ सकता है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इस बजट में आपकी पसंदीदा चीजें सस्ती हुई हैं या महंगी, तो यहां पढ़ें पूरी लिस्ट।

Budget 2025

Budget 2025

सस्ती हुईं ये चीजें:

  • स्मार्टफोन और लैपटॉप: मोबाइल फोन और लैपटॉप की कीमतें कम होंगी क्योंकि सरकार ने इन पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटा दी है।
  • टीवी और डिस्प्ले यूनिट्स: एलईडी और एलसीडी टीवी खरीदने पर अब जेब हल्की नहीं होगी।
  • मेडिकल उपकरण और दवाएं: कैंसर की 36 प्रकार की दवाओं और कई मेडिकल उपकरणों के दाम घटाए गए हैं।
  • भारत में बने कपड़े: हैंडलूम कपड़े और मोबाइल बैटरी अब पहले से किफायती होंगे।
  • चमड़े के उत्पाद: लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट और पर्स जैसे फैशन आइटम अब सस्ते मिलेंगे।
  • इलेक्ट्रिक वाहन: ईवी खरीदना अब कम खर्चीला होगा।

इन 5 हॉट सीटों पर सियासी महायुद्ध, जहां दांव पर है बड़े नेताओं की साख

महंगी हो गईं ये चीजें:

  • आयातित जूते और मोमबत्तियां: इनके दामों में इजाफा हुआ है।
  • स्मार्ट मीटर और सोलर सेल: इनकी कीमतें बढ़ने वाली हैं।
  • आयातित बोट्स और जहाज: इनके दाम अब ज्यादा होंगे।
  • पीवीसी फ्लेक्स फिल्म, शीट और बैनर: इनकी कीमतों में वृद्धि होगी।
  • इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले: पूरी तरह से निर्मित डिस्प्ले यूनिट्स महंगी हो गई हैं।
  • आभूषण और पार्ट्स: इन पर सीमा शुल्क 25% से घटाकर 20% कर दिया गया है, जबकि प्लेटिनम फाइंडिंग्स पर यह शुल्क 25% से घटाकर 5% किया गया है।

इस बजट में कुल 82 वस्तुओं से सेस हटाया गया है, जो आम आदमी के लिए राहत भरा कदम है। क्या यह बजट आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा?

Share This Article