Sawan 2025 – बिहार में सावन के दौरान कावड़ यात्रा के लिए कुछ पांच मुख्य रूट सबसे ज्यादा व्यस्त रहते हैं क्योंकि इन रूट पर महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। कावड़ यात्रा के लिए बिहार के कौन से रूट व्यस्त रहते हैं जानने के लिए हमारा यह लेख अंत तक पढ़े।

Sawan 2025
भगवान महादेव के भक्तों के लिए इस दिन से शुरू होगा सावन!
सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक कावड़ यात्रा के दौरान व्यस्त रहते हैं बिहार के यह रूट!
बिहार पुलिस प्रशासन कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों और भक्तों की सुरक्षा एवं जनजीवन व्यवस्था का ध्यान रखते हैं। बिहार में हर साल कावड़िया राज्य के कुछ प्रमुख रूट पर चलकर गंगाजल लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम और महादेव मंदिर पहुंचते हैं।
1.कावड़ यात्रा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक का रूट
बिहार में सावन के दौरान कावड़ यात्रा के लिए कावड़ियों द्वारा सबसे प्रमुख सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक का मार्ग इस्तेमाल में लाया जाता है। इस मार्ग पर महादेव के भक्तों की काफी भीड़ रहती है। कावड़िया सुल्तानगंज पर स्थित अजय विनाथ धाम घाट से गंगाजल भरकर झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम तक यात्रा करते हैं। यह मार्ग करीब 105 किलोमीटर लंबा है। बिहार पुलिस प्रशासन में इस मार्ग पर पेयजल, शौचालय चिकित्सा शिविर और ड्रोन सीसीटीवी की व्यवस्था की है। यह मार्ग सावन का पहला सोमवार यानी 14 जुलाई तथा सावन के सभी सोमवार पर सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है और इस मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
- डुमरिया घाट, डोरीगंज से लेकर बाबा धेनेश्वर नाथ तक कावड़ यात्रा मार्ग
यह बिहार का दूसरा प्रमुख कावड़ यात्रा के लिए इस्तेमाल में ले जाने वाला रूट बताया जाता है। गोपालगंज के डुमरिया घाट और सारण की डोरीगंज से भक्त गंगाजल भरकर सिंहासिनी स्थित बाबा धेनेश्वर नाथ मंदिर पहुंचते हैं।
- कावड़ यात्रा के लिए पहेलियां से बाबा गरीबनाथ तक रूट
बिहार का तीसरा प्रमुख कावड़ यात्रा के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला रूट पहेलियां से बाबा गरीबनाथ रूट बताया जाता है। यह करीब 65 किलोमीटर लंबा मार्ग है जो सारण जिले में सोनपुर के पास स्थित पहेलियां घाट से प्रारंभ होता है और वक्त यहां से गंगाजल भरकर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ के मंदिर में पहुंचते हैं।
- कावड़ यात्रा के लिए रामरेखा घाट से लेकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ
बिहार में चौथा प्रमुख कावड़ यात्रा के लिए रामरेखा घाट से लेकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का इस्तेमाल किया जाता है। यह करीब 33 किलोमीटर लंबा मार्ग है। कावड़िया बक्सर जेल में स्थित रामरेखा घाट से जल भरकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तक का सफर तय करते हैं।
- कावड़ यात्रा के लिए फतुहा से बाबा सिद्धेश्वर नाथ तक का रूट
बिहार में कावड़ यात्रा के लिए पांचवा प्रमुख मार्ग फतुहा से लेकर बाबा सिद्धेश्वर नाथ बताया जाता है। फतुहा, पटना से आरंभ होकर जहानाबाद के बिल्कुल निकट बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर तक यह रूट बताया जाता है। कावड़िया फतुहा से जल भरकर जहानाबाद के पास स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर तक का सफर तय करते हैं।