इंडिया गठबंधन के अगला बैठक देश के आर्थिक राजधानी मुंबई में होने वाला है। इस बैठक पर सबके नज़र है आखिर इस बैठक में क्या होने जा रहा है। जो खबरें हमारे पास सुत्रो से आई उसे मानें इस बैठक में सीटों के फॉर्मूला तय कर दिया जाएगा।
सीटों का फॉर्मूला
इंडिया गठबंधन
सुत्रो के मानें तो इंडिया गठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय कर लिया गया। इस बार जो जिस राज्य में सबसे ज्यादा जीतने का उम्मीद रहेगा उसे उतना सीट दिया इसके अलावा जिस दल का जहां से जीतने का संभलना ज्यादा रहेगा वो दल वहां से इलेक्शन लड़ेगा। इस फॉर्मूले जहां क्षेत्रीय दलों को लाभ वहीं कांग्रेस नुकसान ही हो सकता है क्योंकि जिन राज्यों में क्षेत्रीय दलों का दबदबा है वहां पर वो दल किसी भी कीमत में कांग्रेस ज्यादा सीटें तो नहीं देगा।
लालू प्रसाद यादव बोले एक कन्वेनर नहीं?
वर्तमान में ये चर्चा तेज़ी से चल रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस गठबंधन के कन्वेनर यानी संयोजक बनाए जाएंगे। लेकिनअब इसको लेकर लालू प्रसाद यादव ने एक चैनल से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया कि किसी एक व्यक्ति इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाया जाएगा।
बजट से सामने आया वो सच जो सरकार नहीं बताना चाहती ???
इंडिया गठबंधन
लालू प्रसाद यादव ने इस मामले को स्पष्ट करते हुए कहा है कि INDIA अलायंस में कन्वेनर को लेकर कोई दुविधा नहीं है।संयोजक पद पर नीतीश कुमार की दावेदारी पर लालू यादव ने कहा कि कोई एक नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी।