T20WorldCup2024 : 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम टी ट्वेंटी विश्व कप जीता है। लेकिन उसके बाद भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी एक साथ रिटायरमेंट का अनाउंसमेंट करते हैं। वैसे किसी क्रिकेट ने कहा है कि आप किक्रेट करियर में रिटायरमेंट तब लें जब लोग आपसे कहें कि रूक जाओ अभी बहुत खेल बाकी है और अपने जीवन में ऐसा समय आने मत दो जब लोग आपसे कहें कि रिटायर हो जाओ।।
T20WorldCup2024
भारत के विराट जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप फाइनल में विराट जीत के बाद जिस प्रकार से हमारे तीनों क्रिकेटरों ने अंतराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट अलविदा कह दिया। ये खबर किक्रेट जगत के लिए हैरान करने वाली बात थी।
नया परंपरा
लेकिन रोहित शर्मा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को शुभकामनाएं देने चाहिये क्योंकि इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नयी परंपरा शुरुआत किया है ।।
ऐसा नहीं था कि बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट ऐसा कोई दवाब इन किक्रेटरो पर डालेंगे वो रिटायर हो जाएं । जब विश्व कप जीते वो भी सारे मैच वैसे समय में कोई किक्रेट बोर्ड या टीम मैनेजमेंट नहीं चाहें गा कि आप के टीम के सबसे बेहतर किक्रेटर रिटायर हो जाएं ।।
वो भी उस समय जब अगला विश्व कप भारत होने वाला है। ऐसे बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट ये दोनों चाहेंगे कि ये महान खिलाड़ी अपने धरती पर विश्व कप जीत कर रिटायर हो जाएं लेकिन तीनों खिलाड़ियों भारतीय क्रिकेट के भविष्य को देखा और अपना रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।सुर्य कुमार यादव ने एक चैनल बातचीत दौरान कहां भी ड्रेसिंग रूम रोहित और विराट को मनाया भी गया कि वो अभी रिटायर ना हो। इन दोनों ने अपना फैसला नहीं बदला और आज दोपहर तक जडेजा ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी करियर से रिटायर हो गये।
यूं कहिए कि इन तीनों खिलाड़ियों ने सबसे बेहतर टाइम्स पर रिटायर हो गये।।।।
Hardik Pandya Natasha Divorce: आखिर क्या वजह है जो नताशा ने लिया तलाक का फैसला, हार्दिक पांड्या के साथ खेला खेल
रविन्द्र जडेजा किक्रेट करियर
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 2009 में डेब्यू किया था। टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने कुल 74 मैच खेले। उन्होंने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए।
विराट कोहली करियर
कोहली ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 12 जून 2010 को की थी। अब 14 साल बाद जून में ही अपना आखिरी मैच भी खेला। भारत के लिए विराट ने 125 टी20 मैच खेले, जिसमें 48.69 की औसत के साथ 4188 रन बनाए।
रोहित शर्मा के करियर
रोहित शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। रोहित इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक (पांच) का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने दो टी20 विश्व कप खिताब जीते हैं, 2007 में एक खिलाड़ी के रूप में पहला और अब 2024 में कप्तान के रूप में।