Redmi note 13 5G series : रेडमी नोट 13 5 G सीरीज क़ीमत और फीचर्स

TEAM IND TALK
7 Min Read
Redmi note 13 5G series

मोबाइल जगत में आए दिन नए-नए अविष्कार होते ही रहते हैं । रोजाना नए अपडेट और नए version के साथ में मोबाइल सीरीज मार्केट में आए दिन लांच हो रही है और इसी कड़ी में xiaomi ने भी अपनी redmi note 5g  की नई series मार्केट में लॉन्च कर दी है.. xiaomi ने कुछ समय पहले ही आधिकारिक रूप से घोषणा की थी की मार्केट में redmi note 13 5G सीरीज 4 जनवरी को लांच कर दी जाएगी. साल 2024 की शुरुआत में xiaomi  का पहला यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा।

Redmi note 13 5G series 

Xiaomi की mid range स्मार्टफोन सीरीज है जो तीन वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी।

  •  Redmi note 13 5G ,
  • Redmi note 13 प्रो 5G
  •  और Redmi note 13 pro+ 5G

इन तीनों वेरिएंट के features और look एकदम अलग-अलग होने वाले हैं. तीनों के दाम में भी ग्राहकों को काफी अंतर देखने को मिलेगा.

Samsung Galaxy S24 Series

Redmi note 13 series  market price

Xiaomi ने redmi note 13 5G series के दाम को लेकर हाल ही में आधिकारिक घोषणा की है , जिसमें उन्होंने बताया है कि redmi note 5g  के सीरीज में प्राइसेज उसकी RAM के आधार पर रखे जाएंगे ।

  • Redmi note13 5G prices
  • Redmi note 13 5G with 6GB ram 120 gb storage 20,999 rs
  • Redmi note 8GB with RAM 250 GB storage 22,999 rs
  • Redmi note 13 5G with 12 GB RAM 256 GB storage 24,999 rs
  • Redmi note 13 pro 5G prices
  • Redmi note 13 Pro 5G with 8GB RAM 256 GB storage 28,999
  • Redmi note 13 pro 5g with 12gb RAM 256 GB storage 32,999 रुपीस
  • Premium redmi note 13 Pro Plus 5G variant prices
  • Redmi note 13 Pro Plus 5G variant with 8GB RAM 256 GB storage 33,999
  •  Redmi note 13 Pro Plus 5G variant with 12 GB RAM  512gb storage 37,999

रेडमी नोट 13 5G सीरीज स्पेसिफिकेशन

Xiaomi  ने Redmi 13 5G सीरीज के इंडियन लॉन्च की स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तारित रूप से अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर बताया है स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार से रखे गए हैं।

  • Redmi note 13 5g स्पेसिफिकेशन
  • इस variant में 2400 * 1080 pixel resolution रखा गया है।
  •  इसका डिस्प्ले 6.67 इंच amoled डिस्प्ले है।
  • रेडमी नोट 13 5G का प्रोसेसर mid range phone की तरह ही रखा गया है।
  •  मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 का चिपसेट इसमें इस्तेमाल किया गया है।
  •  जिसकी प्रोसेसिंग स्पीड 6nm होगी और इसे 
  • Mali -G 57 mc 2 gpu के साथ जोड़ा गया है जिससे मोबाइल में ग्राफिक इंटेंसिव टास्क किया जा सकेंगे।
  • Redmi note 13 5G में 108 mp का कैमरा होगा जिसमें 8 mp अल्ट्रा वाइड लेंस और 2mp माइक्रो सेंसर होगा ,जिससे ग्राहक सेल्फी, वीडियो कॉल कर सकते हैं । इसका फ्रंट कैमरा 16 mp का होगा

अवेलेबल कलर्स :  रेडमी नोट 13 5G प्रिज्म गोल्ड ,आर्कटिक व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा

  • रेडमी नोट 13 pro 5G स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने redmi Note 13 Pro 5G ke स्पेसिफिकेशन के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि 

  • Redmi note 13 pro 5G का प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 7s gen 2 प्रोसेसर होने वाला है।
  •  वही ग्राफिक्स जैसे काम के लिए इसमें andreno 710 gpu रखा गया है।
  •  रेडमी नोट 13 pro 5G के कैमरा स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 13 5G की तरह ही होंगे।

अवेलबल कलर्स : Redmi note 13 Pro 5G ग्राहक को आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल, मिडनाइट ब्लेक रंगों में मिलेगा।

  • Redmi note 13 pro + 5G स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने प्रीमियम रेंज redmi note 13 pro+  5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि

  •  Redmi note 13 pro + 5G को mali-G 610 mc4 GPU  के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर से बनाया गया है।
  • इस स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशन redmi note 13 5G की तरह ही होंगे।

अवेलबल कलर्स : Premium range redmi note 13 Pro Plus 5G variant ग्राहकों को फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल, फ्यूजन ब्लेक रंगों में मिलेगा।

Redmi note 13 5G series क्यों खरीदना चाहिए 

अगर आप साल 2024 में एक नया फोन वह भी मिड प्राइस रेंज का फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको redmi note 13 5G सीरीज क्यों खरीदनी चाहिए?

पावरफुल प्रोसेसर:  redmi note 13 के सभी मॉडल्स का प्रोसेसर काफी पावरफुल रखा गया है।  120 hz रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन और ज्यादा बेहतर काम करता है।

 अमोल्डेड डिस्प्ले  : Redmi note 13 5G का डिस्प्ले अलग-अलग वाइब्रेंट कलर्स में अवेलेबल है जो यूजर के लिए स्मूथ इंटरफ़ेस का काम करेगा।

कैमेरा :  redmi note 13 5G सीरीज में यूजर के लिए हाई रेजोल्यूशन कैमरा लगाए गए हैं। जिससे यूजर क्वालिटी फोटोग्राफ ले सकता है।

बड़ी बैटरी  : redmi note 13 5G सीरीज में साइजेबल बैटरी लगाई गई है जिससे की यूजर को लोंग लास्टिंग बैटरी बैकअप मिल सके।

 प्राइस रेंज  : redmi note 13 5G सीरीज यूजर को वैल्यू फॉर मनी और मिड रेंज फोन में टॉप नोच टेक्नोलॉजी उपलब्ध करा रही है।

निष्कर्ष 

अगर आप भी अच्छा डिस्प्ले, बेहतर प्रोसेसर ,अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन मिड रेंज बजट में ढूंढ रहे हैं तो redmi note 13 5G सीरीज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जहां आपको xiaomi  बेहतर कैमरा ,फास्ट चार्जिंग और प्रीमियम रेंज के तीन अलग Redmi note 13 5G सीरीज़ उपलब्ध करा रहा है।

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.