OYO Book Rule: वेलेंटाइन वीक आने वाला है, ऐसे आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे जो कि वेलेंटाइन डे वीक दौरान आपका काफी कम आएगा और अगर आप भी वेलेंटाइन डे दौरान गर्लफ्रेंड के साथ OYO hotel जा रहें जरा सोचिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो फिर आप क्या करेंगे तो ऐसे हम आपके लिए एक शानदार तरीका खोज आएं हैं।
OYO Book Rule
चलिए अब इन पहेली को सुलझाने और आपको बताते हैं कि Kase OYO hotel booking kar sakte hai।
DigiLocker Book OYO hotel room
अगर आपके किसी कारण से भी आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उस परिस्थिति में आप डिजिलॉकर जरिए भी ऐप के माध्यम से आप अपने ई-आधार कार्ड को ओयो में प्रवेश पाने के लिए उपयोग कर सकते हैं. यह ऐप आपको अपने दस्तावेज़ों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा देता है।
फलोदी सट्टा बाजार के पूर्वानुमान, जानिए किसकी बनेगी सरकार
डिजिलॉकर के जरिये आप अपने आधार कार्ड को लिंक कर उसे कभी भी, कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं। इससे आपका ई-आधार कार्ड (E-Aadhaar Availability) लाइफटाइम के लिए इस ऐप में मौजूद रहेगा, और आप इसे ओयो में चेक-इन करते समय आसानी से प्रस्तुत कर सकते हैं।