MI vs KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड – कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत?

रिपोर्टर IND TALK TEAM
4 Min Read
MI vs KKR
MI vs KKR

MI vs KKR : IPL 2025 के 12 वें मैच में MI और KKR एक दुसरे आमने-सामने रहेंगे और ये आज मैच 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

 

हेड-टू-हेड आंकड़े MI vs KKR mi vs kkr head to head

MI vs KKR
MI vs KKR

 

MI VS KKR अबतक IPL में दोनों टीमों के बीच 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें MI ने 23 बार जीत हासिल की है, जबकि KKR 11 मैचों में सफलता मिली है।   लेकिन पिछले 5 मुकाबलों में केकेआर ने 4 बार मुंबई को हराया है, जिससे यह मैच और भी रोमांचक हो सकता है। 

 

CSK vs MI Dream11 Fantasy Team: IPL 2025 के लिए टॉप प्लेयर पिक्स

 

 टॉस का महत्व‌ पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी?

 

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है ताकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच की परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाया जा सके।

 

मैच कहां देखें?

 

यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, जहां दर्शक ऑनलाइन मैच का आनंद उठा सकते है।

 

 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

MI के संभावित इलेवन 

 

हार्दिक पांड्या (कप्तान),  रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,नमन धीर, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू,मुजीब उर रहमान

 

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित इलेवन 

 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर),वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह,रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा

 

ड्रीम 11 टीम सुझाव

विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे,रिंकू सिंह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या,आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर। गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट,वरुण चक्रवर्ती,दीपक चाहर कप्तान हार्दिक पांड्या, उपकप्तान आंद्रे रसेल

 

यह dream 11 टीम सुझाव हालिया फॉर्म और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार तय किया गया है और अपने टीम को  मैच से पहले अंतिम जानकारी और टॉस के परिणाम के मुताबिक अपनी टीम में आवश्यक बदलाव करें और जरूरी है ऐसे टीम को बनाएं जो कि आपको करोड़पति बना सकें।

 

ये मुंबई के लिए काफी महत्वपूर्ण क्योंकि इस मैच मुंबई हारी तो इसका मतलब है कि अब मुंबई राहें इस सीजन कठिन हो जाएगा और इसके अलावा रोहित फार्म भी इस मैच महत्वपूर्ण तो क्या रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज लौटेंगे या फिर नहीं ये भी देखने वाली बात होगी।

 

वैसे आज के मैच मुंबई जीतने के संभलना ज्यादा यानी 80 प्रतिशत जबकि कोलकाता बस 20 प्रतिशत है इस मैच रोहित शर्मा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं इसलिए ड्रीम इलेवन टीम बनाते समय इन बातों जरूर ध्यान रखें।

TAGGED: ,
Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।