IND vs ENG – शानदार पारियों के बाद भी मिली भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार!

Preeti Shukla
3 Min Read
IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही थी जिसका अंतिम फैसला आ चुका है। ‌ पांच मैचों की इस लंबी टेस्ट सीरीज में भारत ने कई शानदार पारियां खेली लेकिन वह अंत में इंग्लैंड को हरा नहीं पाई, इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड से 22 रन की हार प्राप्त हुई।

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG

 

केएल राहुल के शतक और ऋषभ पंत के छक्कों के बावजूद भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया!

 

IND vs ENG

 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया।

 

इंग्लैंड द्वारा भारत की हार से इस बात का पता चलता है की टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी स्किल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और इन्हें इंग्लैंड से मिली हार उसे कुछ बातें सीखनी चाहिए। हालांकि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे कई शानदार पारियां खेली जिससे इंग्लैंड की टीम काफी हैरान रह गई और लग रहा था की टीम इंडिया इंग्लैंड को हरा ही देगी। भारत की शानदार पारी में रविंद्र जडेजा का लगातार तीन बार अर्धशतक जोड़ना, केएल राहुल का शतक और ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड जैसे बड़े रिकॉर्ड को देखा गया।

दीप्ति शर्मा को बड़ा फायदा, शीर्ष 10 में स्मृति मंधाना अकेली भारतीय

 

मैच की मुख्य बातें

 

इंग्लैंड की जीत – इंग्लैंड ने यह मैच 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। शोएब बशीर ने अंतिम विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

 

रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी – रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

 

बेन स्टोक्स का शानदार प्रदर्शन – बेन स्टोक्स ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को आउट करके महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

 

भारत की हार – भारत को अंतिम ओवरों में विकेट गंवाने की कीमत चुकानी पड़ी। पहले सत्र में ही भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे, जिससे उसकी जीत की उम्मीदें धूमिल हो गई थीं।

TAGGED:
Share This Article