पिता और दादा थे भारतीय टीम के कप्तान, फिर सैफ अली खान क्यों नहीं बन पाए क्रिकेटर? जानिए बड़ी वजह

Shubhra Sharma
3 Min Read
सैफ अली खान
सैफ अली खान

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई कि गुरुवार सुबह सैफ के घर में चोर घुस आया और उसने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को गर्दन और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

सैफ अली खान
सैफ अली खान

सैफ अली खान को फिल्मी दुनिया में उनकी पहचान के लिए जाना जाता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका परिवार क्रिकेट से भी गहरा नाता रखता है। सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी और दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। बावजूद इसके सैफ ने क्रिकेट में अपना करियर नहीं बनाया और फिल्मों की दुनिया में अपना नाम कमाया।

क्रिकेटर परिवार से ताल्लुक रखते हैं सैफ अली खान

सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी और दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दोनों ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की। सैफ ने भी क्रिकेट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह इस खेल में अपना भविष्य नहीं बना सके।

क्रिकेट में करियर क्यों नहीं बना सके सैफ?

सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि क्रिकेट उनके खून में है। उन्होंने कहा, “मेरे घर में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता था। मेरे पिता और दादा दोनों ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। मैंने भी क्रिकेट खेला, लेकिन यह एक ऐसा खेल है, जिसमें धैर्य और संयम की जरूरत होती है। मेरे अंदर धैर्य की कमी थी, जिस वजह से मैं इस खेल में टिक नहीं पाया।”

सैफ ने आगे बताया कि क्रिकेट एक मेंटल गेम है और इसे खेलने के लिए टाइमिंग और सयंम बहुत जरूरी है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह इन गुणों में कमजोर थे, इसलिए उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का सपना छोड़ दिया और अपनी मां शर्मिला टैगोर की तरह बॉलीवुड का रुख किया।

Bihar Board 10th Admit Card 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

बॉलीवुड में बनाई पहचान

सैफ अली खान ने भले ही क्रिकेट में करियर न बनाया हो, लेकिन फिल्मों में वह एक सफल अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। आज वह बॉलीवुड के प्रमुख सितारों में से एक हैं और उनकी अपनी क्रिकेट टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता भी है, जो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में हिस्सा लेती है।

Share This Article