Dhanteras 2024 Wishes : इस साल दिपावली 31 और 1 नवंबर को जबकि धनतेरस का त्योहार इस बार दीपावली के दो दिन पहले मनाया जाता है। धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। भगवान धन्वंतरी भगवान विष्णु के कई अवतारों में एक हैं। इन्हें देवताओं का वैद्य कहा जाता है। भगवान धन्वंतरि के साथ ही धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और धनकुबेर की भी पूजा होती है।
Dhanteras 2024 Wishes
धनतेरस पर शुभकामनाएं मैसेज Dhanteras 2024 Wishes
दीप जगमगाए, चांद-तारों की रोशनी हो,
धनतेरस के इस पवित्र पर्व की बधाई हो।
सोने का रथ, चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें है लक्ष्मी माँ है आयी। देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई।
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो, हीरे मोती सा आपका ताज हो। मिटे दूरियां, सब आपके पास हो, ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो।4
DhanterasPUJA 2024 : धनतेरस के पूजा विधी और कब होगा??
धन्वंतरि जी की कृपा से आपका जीवन धन-धान्य से भरपूर हो।
माँ लक्ष्मी जी आपके घर में निवास करें। धनतेरस की शुभकामनाएं।
धनतेरस की रात आए,
हो धन की वर्षा और खुशियां लाए
लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले सदा,
जीवन प्रकाशमय हो जाए।
इस धनतेरस सोने-चांदी की चमक,
जीवन में बढ़ाए खुशियों की रौनक
सोने सी सुबह, हो चांदनी रात
धनतेरस पर करें शुभ-शुभ बात।
सोने का हार हो, या चांदी की माला,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों का संगमाला।
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,हीरे मोती सा आपका ताज हो
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया!
सफलता कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
धनतेरस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझे उम्मीद है कि ये संदेश आपको पसंद आएंगे। धनतेरस की शुभकामनाएं!