CSK vs MI Dream11 Fantasy Team: IPL 2025 के लिए टॉप प्लेयर पिक्स

Shashikant kumar
4 Min Read
CSK vs MI
CSK vs MI

 

CSK Vs MI:आईपीएल के तीसरा मैच  CSK Vs MI के बीच होने जा रहा है। ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड खेला जाएगा और ये पहले से ही CSK का पलड़ा भारी है।

CSK vs MI
CSK vs MI

SRH vs RR Dream11 IPL 2025: हैदराबाद बनाम राजस्थान में कौन होंगे आपके कप्तान?

CSK Vs MI

Head-to-head record CSK vs Mi 

 

अगर चेन्नई और मुंबई के आंकड़ों देखें तो इन टीमों ने आईपीएल में अबतक 37 बार आमने-सामने आएं जिसमें में मुंबई 20 बार जीती जबकि CSK बस 17 बार जीती है लेकिन अगर हम लास्ट 7 मैचों का आंकड़ा देखें तो CSK पांच जीती जबकि मुंबई दो बार जीती है। 

 

SRH vs RR Dream11 IPL 2025: हैदराबाद बनाम राजस्थान में कौन होंगे आपके कप्तान?

पिच रिपोर्ट को देखें 

 

23 मार्च को CSK Vs MI के बीच होने वाली मैचों में जो पिच रिपोर्ट ये ग्राउंड स्पिनर के लिए मददगार हमेशा रहा है तो इस बार भी ऐसी उम्मीदे है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है, जिससे स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। इसलिए, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है, क्योंकि पीछा करना इस पिच पर के लिए फायदेमंद हो सकता है। 170 से अधिक रन इस विकेट पर एक अच्छा स्कोर माना जा सकता है। 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में पिछले पांच घरेलू मैचों के स्कोरकार्ड

 

  1. 5 दिसंबर 2024: CSK ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हराया। RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160/6 रन बनाये, जिसे CSK ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया।

  1. 19 अप्रैल 2024: CSK ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 12 रनों से हराया। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/6 रन बनाये, जबकि LSG की टीम 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। 

  1. 10 मई 2024: CSK ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 35 रनों से हराया। GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/8 रन बनाये, जिसे CSK ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल किया।

  1. 12 मई 2024: CSK ने मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से हराया। MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139/8 रन बनाये, जिसे CSK ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया।

 

  1. 19 मई 2024: CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से हराया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184/6 रन बनाये, जिसे CSK ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया। 

मौसम अपडेट 

 

मौसम विभाग के मानें तो इस दिन बारिश कोई संभावना नहीं है। हां गर्मी बना रहेगा लेकिन मौसम साफ़ रहेगा तो इसलिए चिंता कोई बात नहीं है।

CSK संभावित इलेवन 

 

 रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना। 

MI संभावित इलेवन 

 

रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, करन शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर

CSK vs MI Dream 11 Team

 

विकेटकीपर – रियान रिकल्टन

 

बल्लेबाज – डेवाॅन काॅन्वे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा (उपकप्तान)

 

ऑलराउंडर –  रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर

 

गेंदबाज – रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट

Share This Article
Follow:
शशिकांत कुमार युवा लेखक राजनीति, 2024 की रणभूमि पुस्तक के लेखक। पिछले कई चुनावों से लगातार ही सबसे विश्वसनीय विश्लेषक।।।