Chhath Puja 2024 Wishes: छठ पूजा शुभकामनाएं मैसेज

रिपोर्टर IND TALK TEAM
3 Min Read
Chhath Puja 2024 Wishes

Chhath Puja 2024 Wishes:बिहार के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर Chhath Puja Wishes मैसेज जो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि छठ पूजा चार दिवसीय होता है। पहले दिन कद्दू भात, दुसरे दिन खरना जिसके बाद 36 घंटा का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है और तीसरे दिन डुबते हुए सुरज अर्घ्य देते और चौथे दिन उगते सुरज को जल अर्पित कर देते हैं।

Chhath Puja

 छठ का पर्व आया अपने साथ

खुशियां ही खुशियां लाया

सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने

फिर से एक बार छठ पर्व आया

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार

मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

छठ का त्योहार, परिवार और प्रेम का त्योहार।

आओ मिलकर करें सूर्य देव की आराधना।

Chhath Puja

Hindu rashtra: 2025 में महाकुंभ होगा बड़ा ऐलान भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र

छठी माई की कृपा से आपका जीवन सुखमय हो। छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना

कि हर जगह आपका नाम हो

दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो

घर और समाज में आप करें राज

ये कामना है मेरी आपके लिए आज

छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं

सूर्य देव की आराधना से जीवन में प्रकाश आए। छठ पूजा मुबारक हो।

अरघ्य दिया, मन किया, छठी माई को न्यौता दिया। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

खुशियों का त्योहार आया है

सूर्य देव से सब जगमगाया है

खेत खलिहान धन और धान

यूं ही बनी रहे आपकी शान

 छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ का त्योहार आपके जीवन में नई उम्मीदों का संचार करे। छठ पूजा की शुभकामनाएं।

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली

छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली

आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार

मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार

हैप्पी छठ पूजा

इस पावन पर्व पर आपके सारे दुःख दूर हों और जीवन में खुशियाँ आए। छठ पूजा मुबारक हो।

खुशियों का त्योहार आया है

सूर्य देव से सब जगमगाया है

खेत खलिहान धन और धान

यूं ही बनी रहे आपकी शान

 छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ माता की कृपा से आपका हर संकल्प पूरा हो। छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं।

पल-पल सुनहरे फूल खिले

कभी ना हो कांटो से सामना

खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी

छठ पर हमारी यही है शुभकामना

हैप्पी छठ पूजा

मुझे उम्मीद है कि ये संदेश आपको पसंद आएंगे। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।