BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक ख़बर अफवाह आयोग अध्यक्ष अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की

रिपोर्टर IND TALK TEAM
3 Min Read
BPSC Paper Leak

BPSC Paper Leak पटना में आज को BPSC 70वीं परीक्षा के बाद बापू सेंटर, कुम्हरार पर भारी बवाल देखने को मिला। परीक्षा में देरी और पेपर लीक के आरोपों के चलते नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उसी समय पटना के जिला अधिकारी (DM) डॉ. चंद्रशेखर सिंह और SSP राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने की प्रयास किए हालांकि  जब स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी, तो DM ने हंगामा कर रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया।

BPSC Paper Leak

छात्रों ने एग्जाम में देरी और पेपर लीक आरोप 

छात्रों का कहना था कि परीक्षा के प्रश्नपत्र 40 मिनट की देरी से दिए गए। जिससे उनकी तैयारी पर असर पड़ा. कुछ छात्रों का यह भी दावा था कि उन्हें परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र मिले ही नहीं। बवाल यहीं खत्म नहीं हुआ परीक्षा समाप्त होते ही कई छात्र बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंच गए और अपनी नाराजगी जटाया।

Net worth गिरिराज सिंह , हिंदू स्वाभिमान यात्रा जानिए पूरी जानकारी!

DM ने अपना आपा खोया

BPSC Paper Leak

बवाल के बीच डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और SSP राजीव मिश्रा ने छात्रों को शांत कराने की प्रयास किए हालांकि जब छात्र मानने को तैयार नहीं हुए, तो DM ने अपना आपा खो दिया और एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। यह घटना वहां उपस्थित अन्य परीक्षार्थियों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।

बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष पेपर लीक ग़लत कहां 

बीपीएससी ने पेपर लीक की खबरों को अफवाह करार दिया है। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि एग्जाम पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएगा।

Baba Siddique Net Worth: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, संपत्ति से जुड़े विवाद के कारण शक

बीपीएससी अध्यक्ष पेपर लीक बोला कि पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त एक्शन की जाएगी। आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पहले ही सभी उपाय किए थे।पेपर लीक के दावों को लेकर स्थिति साफ होने में समय लगेगा, लेकिन आयोग ने छात्रों और अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की आग्रह किया।

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।