Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिनों भारी बारिश

रिपोर्टर IND TALK TEAM
2 Min Read
Bihar Weather

Bihar Weather:बिहार के राजधानी पटना समेत अन्य जिलों अगले तीन से चार दिन मौसम विभाग तरफ़ से भारी बारिश की संभावना जताया जा रहा है। आज़ सुबह बिहार के पटना और कटिहार समेत कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी राहत मिली है।

Bihar Weather

 

मौसम विभाग के मानें तो 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तरप्रदेश व बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज-तड़क के साथ भारी व अति भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

 

Bihar Weather Update: मौसम विभाग बड़ा अलर्ट अगले कुछ घंटों गिर सकता ओला पत्थर और होगा तेज़ बारिश

 

आज सुबह से ही मौसम विभाग पटना समेत किशनगंज,पश्चिम चंपारण सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल एवं अररिया में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पटना सहित अन्य जिलों में छिटपुट वर्ष की संभावना है।  

 

पिछले 24 घंटे अंदर में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई। लखीसराय के चानन में 244.0 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।

 

यूं कहिए जुलाई पहले दिन बिहार में मानसून एंट्री हो गया हैं और श्रावण बारिश आ गया है।

 

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।