Bihar Politics News : इस समय बिहार के सियासत एक नयी मोड़ पहुंच चुका जहां पर कभी भी खेल सकता है। अचानक एक खबर सामने आता जिसमें तेजस्वी यादव राजपाल से मिलने के लिए पहुंचे जिसके बाद बिहार के राजनीति हलचल तेज़ हो जाता है।हम आपको आगे बताएंगे कि तेजस्वी यादव अचानक राजभवन तरफ़ क्यों निकलें, क्या नीतीश कुमार पलटनें जा रहें या फिर कहानी कुछ और सबकुछ विस्तार बताएंगे।
Bihar Politics News
तेजस्वी यादव क्यों गये राजभवन
असर में हाल में ही मधुबनी में जिले में दो मौलानाओं ने पुलिस पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव ने इनसे मुलाकात भी की थी। इसपर तेजस्वी यादव बोलें कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है और एक समुदाय विशेष बिहार में टारगेट बनाया जा रहा है। कुछ लोग तो ऐसी मानसिकता के थे हीं लेकिन पुलिस में भी कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है। मधुबनी में मौलाना की हुई पिटाई के मामले का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एक ट्रेनी डीएसपी ने मौलान की पिटाई की है लेकिन उसपर किसी प्रकार कोई एक्शन नहीं होता है।
फलोदी सट्टा बाजार के पूर्वानुमान, जानिए किसकी बनेगी सरकार
तेजस्वी यादव आगे बोले कि कोई इस प्रकार कानून को हाथ में नहीं ले सकता है। संविधान अपने हिसाब से चलना चाहिए। यहीं प्रजातंत्र है। जिस हिसाब से नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं तो हम सब लोगों को बिहार की चिंता हो रही है। बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है। लगातार मुख्यमंत्री का मौन और मुख्यमंत्री का बयान जिस हिसाब से प्रतिदिन सामने आ रहा है उससे लोगों का विश्वास खो चुका है।
Bihar Politics News
तेजस्वी आगे बोलते हैं कि पेपर लीक हो रहा है, कही रेप तो कहीं गोलियां चल रही हैं। अपराधियों के बचाव में मंत्री भी आ जाते हैं। हम डीके टैक्स के बारे में बात करते हैं। आज NK सीएम नहीं हैं, सुपर सीएम कोई है तो DK हैं। मधुबनी की घटना को लेकर तेजस्वी ने कहा कि उसको मारा-पीटा गया और उसे तब छोड़ा गया जब उससे 25 हजार रुपया लिया गया। बिना किसी वजह के मारा-पीटा गया है। उस इलाके में इस तरह की कई घटनाएं हुईं हैं। राम मंदिर की मूर्ति चोरी हो गई। रिक्शा चालक झा जी की हत्या कर दी गई है। कार्रवाई के लिए हम लोग राज्यपाल से मिलने आए हैं।
तेजस्वी यादव इन टिपण्णी साफ़ नज़र आ रहा है कि इस समय तेजस्वी यादव कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ रहे जिससे वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरे हाथ लें रहें हैं।