बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही खेमों में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किस पार्टी के हिस्से कितनी सीटें जाएंगी और किन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा।
महागठबंधन में चर्चा तेज
महागठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर गहन चर्चा चल रही है और 15 सितंबर तक तस्वीर साफ हो जाएगी। सहनी ने कहा कि सभी दल मिलकर हर सीट का आकलन कर रहे हैं कि कहां किस प्रत्याशी को उतारने से जीत की संभावना ज्यादा है।
उनके मुताबिक महागठबंधन की समन्वय समिति का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं और वही अंतिम घोषणा करेंगे। सहनी ने यह भी स्पष्ट किया कि सीटों की संख्या को लेकर कोई विवाद नहीं है और पूरा गठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तेजस्वी यादव का ही चेहरा रहेगा।
एनडीए में भी तनाव
इधर, एनडीए में भी सीटों की संख्या को लेकर पार्टियों के बीच खींचतान चल रही है। छोटे सहयोगी दल ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं, जिससे भाजपा पर दबाव बढ़ता दिख रहा है। इसी बीच राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” को लेकर भी सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने उन पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया कि राहुल गांधी बिहार की राजनीतिक गर्मी से बचने के लिए विदेश दौरे पर हैं।
नीतीश कुमार का दौरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार राज्यभर में विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। 9 या 10 सितंबर को वे रोहतास जिले के सासाराम क्षेत्र में कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में वे सीवान जिले का भी दौरा कर रहे हैं, जहां वे योजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ जीविका दीदी से संवाद और जनसभा को संबोधित करेंगे।
अन्य राजनीतिक हलचल
चुनावी माहौल के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि हार की आशंका के कारण वह गलत रास्ता अपना रही है।
वहीं, राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये की सहायता मिलेगी। आगे चलकर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त मदद भी दी जाएगी।
15 सितंबर पर सबकी नजर
महागठबंधन की ओर से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि 15 सितंबर तक सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार महागठबंधन में नए दलों की भी एंट्री हो सकती है, जिससे चुनावी मुकाबला और दिलचस्प होगा।

