Best Cars Under 5 Lak 2024 5 लाख से कम कीमत की कार

रिपोर्टर IND TALK TEAM
11 Min Read
Best Cars Under 5 Lak

Best Cars Under 5 Lak : एक समय ऐसा था जब  कार खरीदना लग्जरी luxury  माना जाता था ,पर आज समय बदलने के साथ कार हमारी बेसिक जरूरत बन गई है। आजकल के इस दौर में महंगी से महंगी और सकती से सस्ती कार बाजार में आराम से मिल जाती है। हालांकि आज भी कार खरीदना उतना आसान नहीं पर लोन फैसिलिटी और emi सुविधा मिलने की वजह से पिछले कुछ वर्षों में भारत में कार बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला है। वहीं जब कार खरीदने की बात आती है तो मिडिल क्लास परिवार कम बजट वाली कार खरीदना चाहते हैं जिससे उनका बजट भी ना डगमगाये वही साथ ही साथ आने जाने के लिए एक सहूलियत हो जाए । भारत में मध्यम वर्गीय परिवारों को देखते हुए कार कंपनियों ने भी अब कम बजट वाली कारों को मार्केट में उतारना शुरू कर दिया है जिसके चलते 5 लाख से कम कीमत की कार भारत के मार्केट में आसानी से मिल जाती है।

5 लाख से कम कीमत वाली कार खरीदने के फायदे

भारत के मार्केट में 5 लाख से कम कीमत की कार की अधिक मांग को देखते हुए कई कंपनियों ने बाजार में सस्ती कार लॉन्च की है।  5 लाख की प्राइस रेंज में अच्छी बजट कार खरीदने के लिए उपभोक्ता के पास कई सारे गाड़ियों के विकल्प मौजूद है और इसके कई फायदे भी हैं जैसे:

  • बजट फ्रेंडली : 5 लाख की कम कीमत वाली कार खरीदने से एक तो भारत के मध्यम वर्ग के परिवारों का बजट नहीं डगमगाता ।
  • माइलेज : वही यह कारें छोटी होने ही वजह से बंपर माइलेज देती है। suv की तुलना में हैचबैक कारों का माइलेज काफी बेहतर होता है।
  • पुर्जो का रिप्लेसमेंट : भारतीय बाजारों में एंट्री लेवल कार खरीदने का सबसे बेहतरीन फायदा यह होता है कि इसके स्पेयर पार्ट आसानी से मिल जाते हैं ।
  •  मेंटेनेंस का खर्च : 5 लाख से कम कीमत की कार होने की वजह से  इनके मेंटेनेंस पर उपभोक्ता को अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ता।
  • कॉम्पेक्ट कार : इन कारों को खास करके छोटी फैमिली के लिए डिजाइन किया जाता है। यह कारें छोटी और कंपैक्ट होती हैं जो भारत के रास्तों के लिए खास कर डिजाइन की गई है।

5 लाख की कार खरीदते समय कौन कौन से कार फीचर देखे?

जब भी आप 5 लाख रुपए से कम कीमत की कार खरीदते हैं तो निम्नलिखित फीचर्स को ध्यान में रखते हुए आप अपनी कार का चुनाव कर सकते हैं:

  • कम्पनी : सबसे पहले आप कौन सी कंपनी की कार खरीदना चाहते हैं यह निर्धारित करना बेहद जरूरी है बाजार में विभिन्न कंपनियां द्वारा 5 लाख से कम कीमत की कार लॉन्च की गई है
  • माइलेज : कम कीमत की कार खरीदते समय सबसे पहले यह जरूरी है कि आप कार की माइलेज  और इंजन की क्षमता का आंकलन कर लें।
  • मेंटेनेंस : कार खरीदने से पहले आपको माइलेज और मेंटेनेंस दोनों के खर्चों के बारे में समझना जरूरी है।
  • सेफ्टी फीचर :  कार में सेफ्टी फीचर्स होना बहुत ज्यादा जरूरी है।  5 लाख से कम कीमत की किस कार में कौन सी कंपनी कौन कौन से सेफ्टी फीचर्स दे रही है यह कार खरीदने से पहले देखना बेहद जरूरी है।
  • फ्यूल टाइप :  कार खरीदते समय आपको कार के फ्यूल टाइप का चुनाव भी करना पड़ता है इसीलिए खरीदने से पहले आपको यह सोचना होगा कि आप पेट्रोल, डीजल, सीएनजी या इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार खरीदना चाहते हैं।

Diwali Sale 2023: 2023 में दिवाली की कार सेल।

2024 में 5 लाख से कम कीमत वाली बेस्ट 5 कार

भारत में 5 लाख से कम कीमत की कई कारे मौजूद हैं । लगभग हर कंपनी की सस्ती एंट्री लेवल कारें मार्केट में उपलब्ध हैं । छोटी और मध्यम वर्गीय फैमिली को देखते हुए कंपनियां कम कीमत की कारें भारत में लॉन्च कर रही है जिनमें से हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 लाख से की कम कीमत की बेस्ट 5 कार

1 . Maruti alto :

Best Cars Under 5 Lak 2024

5लाख से कम कीमत की कार की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है मारुति सुजुकी की आल्टो ।

  • यह कार  3.15 लाख रुपए से 4.84 लाख की रेंज में बाजार में मिल जाती है।
  • इसका इंजन 796 cc का है ।
  • और यह  1 लीटर में 31.5 किलोमीटर की माइलेज देती है।

2. Maruti Alto K10 :

Best Cars Under 5 Lak 2024

5 लाख से कम कीमत की कार की लिस्ट में अगला नंबर मारुति अल्टो K10 का आता है।

  •  यह कार भी 3.99 लाख रुपए से लेकर 5.83 लाख रुपए की कीमत तक आ जाती है।
  • इसका इंजन 998 cc का है ।
  • वही यह एक लीटर में 24 किलोमीटर की माइलेज देती है।

Renault kwid :

Best Cars Under 5 Lak

5लाख  से कम कीमत की कार में रेनॉल्ट क्विड हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बना चुकी है।

  • यह कार 4.64 लाख से 5.99 लाख रुपए की रेंज में आती है।
  •  इसका इंजन 999 किसी का है।
  •  और यह कार 1 लीटर में 22 किलोमीटर का माइलेज देती है।
3. Hyundai Santro :
Best Cars Under 5 Lak 2024

hyundai ने भी 5 लाख से कम कीमत की कार हुंडई सैंटरो मार्केट में उतारी है ।

  • यह कार 4.67 लाख से 6 लाख रुपए के बीच मिल जाती है ।
  • इस कार का इंजन 1086 cc  का है ।
  • और यह कार 1 लीटर में 20 से 30 किलोमीटर की माइलेज देती है।

4. Maruti s presso :

Best Cars Under 5 Lak 2024

मारुति की एक और कार ₹5 लाख से कम कीमत की रेंज में बाजार में उपलब्ध है और यह है मारुति एस्प्रेसो। यह हैचबैक कार है।

  • बाजार में यह 4 .26 लाख से 6.11 लाख के बीच में मिल रही है ।
  • इसका इंजन 998 cc का है
  • यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर से 32 किलोमीटर की माइलेज देती है।

5 लाख से कम कीमत वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक कार

भारत के बाजार में 5 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कर भी लॉन्च हुई है। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार फिलहाल एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है और वहीं  जब यह 5 लाख रुपए से कम कीमत में मिल रही है तो यह अन्य कारों को तगड़ी टक्कर भी दे रही है|

1. storm r 3 ev

Best Cars Under 5 Lak

5 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार में सबसे पहला नंबर आता है स्टॉर्म मोटर की r3 का इस गाड़ी की कीमत बाजार में 4.5 लख रुपए की है ।

2.Mahindra reva i ev:

Best Cars Under 5 Lak

महिंद्रा ने भी ₹5 लाख  से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक  कार बाजार में लॉन्च की है। महिंद्रा की रेवा i इलेक्ट्रिक कार की कीमत 3.79 लाख  रुपए से 4.67 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई है।

Tata tiago ev :

Best Cars Under 5 Lak

टाटा ने भी 5 लाख रुपए से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार में अपना हाथ आजमाया है। नैनो के बाद टाटा ने टियागो  ev लॉन्च की जिसकी कीमत बाजार में ₹5लाख के आसपास है और यह इलेक्ट्रिक व्हीकल में बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है।

2024 में 5 लाख से कम कीमत वाली कार

साल 2024 के लिए भी कई बड़ी कंपनियां अपने नए मॉडल के साथ तैयार हैं। माना जा रहा  है कि  भारतीय बाजार को देखते हुए इन कंपनियों ने भी इन नई कारों के दाम ₹5 लाख से कम के निर्धारित किए हैं । इसका मतलब जल्द ही साल 2024 में हमें 5 लाख से कम कीमत वाली कारों के नए मॉडल देखने को  मिलेंगे।

जिसमें

  • मारुति की सर्वो ,
  •  टाटा की काइट फाइव ,
  • और फॉक्सवैगन की फॉक्सवैगन अप

लांच होने वाली है। और यह तीनों करें 5 लाख  रुपए से काम की कीमत में बाजार मे लांच की। जाएगी

भारत मे 5 लाख से कम कीमत की कौनसी कार खरीदनी चाहिए?

भारत में यदि आपको ₹5 लाख से कम कीमत वाली कार खरीदनी है तो हमारी रिसर्च के हिसाब से रेनॉल्ट क्विड और मारुति एस-प्रेसो यह दो बेहतरीन कारें हैं जो 5 लाख से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है जिनका माइलेज और सेफ्टी फीचर्स अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर है।

निष्कर्ष

भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों को देखते हुए कई सारी कंपनियां लगातार 5 लाख से कम कीमत वाली करें बाजार में लॉन्च कर रही है और उपभोक्ताओं द्वारा लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य में भी अन्य कंपनियां भी 5 लाख से कम कीमत वाली बजट करें मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने वाली है|

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.