Best Cars Under 10 Lakh सस्ते बजट में बेस्ट कार इंडिया 2024

TEAM IND TALK
8 Min Read
Best Cars Under 10 Lakh

Best Cars Under 10 Lakh::जब भी कर खरीदने की बात आती है तो लोग लग्ज़री के साथ-साथ फीचर्स और बजट दोनों को पसन्द करते हैं । कार खरीदना अब हाई प्रोफाइल काम नहीं रहा । आजकल मिडिल क्लास परिवार भी बजट कारें धड़ल्ले से खरीद रहा है।  ऐसे में नए साल की शुरुआत के साथ ही कंपनियों ने अपनी नई कारें लॉन्च करनी शुरू कर दी है । सस्ते बजट में बेस्ट कार के कई सारे ऑप्शन अब मार्केट में अवेलेबल है।

Best Cars Under 10 Lakh

 कई सारी कंपनियां साल 2024 की शुरुआत से ही सस्ते बजट की कारें मार्केट में उतारने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं सस्ते बजट में बेस्ट कार 2024 के बेस्ट ऑप्शन। इस लिस्ट के आधार पर आप अपने लिए एक परफेक्ट कार आसानी से चुन सकते हैं।

10 लाख के बजट में बेस्ट कार 2024

अगर आपका बजट 10 लाख के आसपास है और आप अपने लिए एक बेहतरीन कार तलाश रहे हैं , तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सस्ते बजट में बेस्ट कार 2024 की एक ऐसी लिस्ट जहां पर आप 10 लाख के रेंज की कार चुन सकते हैं

Mahindra Bolero Neo Plus

Mahindra Bolero Neo Plus

15 जनवरी 2024 तक महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कार लांच होने वाली है। इसकी कीमत एक्स शोरूम 10 लाख रुपए रखी गई है।nबोलेरो नियो प्लस में थार वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 130 cc की पावर और 300 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai star gazer

10 लाख रुपए के बजट में hyundai भी हुंडई स्टारगेज़र कार का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है।इसकी कैपेसिटी की बात करें तो इसमें क्रेटा वाले इंजन को इस्तेमाल किया जाएगा जो की 1499 सीसी का होगा।

Tata altros racer

2024 में टाटा भी 10 लाख रुपए तक की रेंज में अपनी प्रीमियम गाड़ी लांच करने वाली है।टाटा अल्ट्रोज रेजर हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है।nइसमें 1198 CC का इंजन लगाया गया है और फीचर्स इसमें luxury  कारों की तरह रखे गए हैं।

Toyota belta

 10 लाख रुपए की रेंज में टोयोटा भी साल 2024 में टोयोटा बेल्टा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है।इसके इंजन की कैपेसिटी 1462 cc रखी जाएगी।और ट्रांसमिशन मैन्युअल होगा। पेट्रोल मॉडल की यह कार मारुति सियाज से मिलती-जुलती कर हो सकती है।

8 लाख के बजट में बेस्ट कार 2024

अगर आप 8 लाख के बजट में साल 2024 में बेस्ट कर ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अलग-अलग कंपनियों नई कर लॉन्च करने वाली है जिनकी लिस्ट इस प्रकार होगी

Kiya Sonet

998 सीसी इंजन के साथ kiya sonet 2024 में लांच होने वाली है।इसका एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपए रखा गया है ।यह 5 सीटर suv कार है। इसके फीचर्स और सेफ्टी टाटा नेक्सन के तरह ही रखे जाएंगे।

Volkswagen polo

2024 में फॉक्सवैगन भी पोलो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। इसमें 999 सीसी का इंजन लगाया गया है और यह मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कार होगी है| चबैक बॉडी टाइप वाली इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपए होने वाला है।

Honda wr-v

साल 2024 में होंडा भी न्यू जनरेशन wr-v लॉन्च करने वाली है।इसकी कीमत ₹800000 से शुरू होगी और इसमें 1199 cc का इंजन लगाया गया है।होंडा wr-v के इंडोनेशिया वर्जन में फीचर्स और सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है ।

जल्द ही यह भारत के मार्केट में लांच होने वाली है।

Mahindra XUV 300

2024 में बजट कार रेंज में महिंद्रा भी महिंद्रा xuv300 लांच करने वाली है ।जिसकी कीमत 8 लाख के आसपास हो सकती है।इस कार में 1197 cc का इंजन इस्तेमाल किया गया है।यह  5 सीटर और मैनुअल इंटरफेस और पेट्रोल ड्रिवन कार होगी।

6 लाख तक सस्ते बजट की कार इंडिया 2024

अगर आप साल 2024 में ₹600000 के आसपास की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ₹6 लाख तक के सस्ते बजट की कार के ऑप्शन

Maruti Swift 2024

 मारुति, स्विफ्ट का 2024 में अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है ।इसका एक्स शोरूम प्राइस ₹6 लाख रखा गया है इसमें 1198 cc का इंजन इस्तेमाल किया जाएगा ।और यहां इंजन में इस बार माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया जाएगा ।इसके साथ ही लग्जरी कारों की तरह फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स इस्तेमाल किए जाएंगे।

 nissan compact mpv

साल 2024 में nissan भी ₹6 लाख तक की लग्जरी कार लॉन्च करने वाली है ।इस कार में 1198 cc का इंजन इस्तेमाल किया जाएगा ।निसान की यह कार पेट्रोल ड्रिवन होगी और इसका ट्रांसमिशन मैन्युअल रखा जाएगा।

Tata punch

 टाटा पंच का cng  वेरियंट 6 लाख की रेंज से शुरू होता है।यह cng और पेट्रोल से चलती है।इसका इंजन 1199 cc का है।टाटा ने अपनी इस कार के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान दिया है ।

कैसे खरीदे 2024 में सस्ते बजट की बेस्ट कार  

सस्ते बजट की बेस्ट कार खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अच्छी तरह से होमवर्क कर लेना होगा कि आपको कौन सी कर खरीदनी है?इसके बाद अगर आप फ्यूचर में लांच होने वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपको टोकन अमाउंट देकर अभी से ही कार को बुक कर लेना होगा। आप डीलर के पास जाकर कार को बुक कर सकते हैं।

 प्री रजिस्टर कार बुक करने पर आपको कई सारे डिस्काउंट और ऑफर दिए जाते हैं।इसके अलावा आप प्री रजिस्टर कार बुक करने पर कार के स्पेशल वेरिएंट और एक्स्ट्रा फीचर्स की भी मांग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो वे सभी खरीदार जो साल 2024 में सस्ते बजट में बेस्ट कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, ऐसे कस्टमर 2024 में अपने लिए बेस्ट ऑप्शन आसानी से चुन सकते हैं जिसमें वह लग्जरी कार से लेकर बेसिक बजट कार खरीद सकते हैं।

Faq

1.सस्ते बजट की 5 लाख से कम कीमत की बेस्ट कार कौन सी है?

सस्ते बजट की 5 लाख से कम कीमत की बेस्ट कार मारुति अल्टो है। इसका मार्केट प्राइस 3.54 लाख से शुरू होता है।

2.भारत में सस्ते बजट को बेस्ट कार कौन सी कम्पनी लांच करती है?

भारत में सस्ते बजट की बेस्ट कर मारुति ,रेनॉल्ट ,टाटा मोटर्स, महिंद्रा लॉन्च करती है।

3. 2024 में सस्ते बजट की कौन-कौन सी इलेक्ट्रॉनिक कर लांच होने वाली है?

Storm r3 ev, tata tiago ev, और mahindra reva ev  यह तीन बजट कार 2024 में भारत में लांच होने वाली है।

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.