BBOSE kya h , इसकी मान्यता कितनी है? Admission 2023

TEAM IND TALK
5 Min Read

नमस्कार दोस्तों आज के इस blog post में स्वागत है, आज हम बात करेंगे कि BBOSE kya h यानी BIHAR BOARD OF OPEN SCHOOLING & EXAMINATION। कई लोग ये भी जाना चाहते है कि अस बोर्ड का मान्यता कितनी है।

BBOSE की शुरुआत क्यों की गई और उसके उद्देश्य {BBOSE kya h}

मुक्त विधालयी शिक्षण तथा परीक्षा बोर्ड (BBOSE) को बिहार शिक्षा विभाग के एक स्वायत्त संगठन द्वारा वर्ष 2011 के फरवरी महीने में स्थापित किया गया था। BBOSE सरकार द्वारा पंजीकृत सोसाइटी के ‘सोसाइटी अधिनियम’ के अंतर्गत ‘ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग इंस्टीट्यूशन’ है। इस बोर्ड को स्थापित करने का उद्देश्य बिहार में ‘राष्ट्रीय मुक्त विधालयी शिक्षा संस्थान’ (National Institute of Open Schooling i.e. NIOS) की तरह ओपन व डिस्टेंस लर्निंग प्रदान करना है। BBOSE kya h

BBOSE kya h
BBOSE kya h

इस बोर्ड जरिए वो छात्र- छात्रा जो शिक्षा से वंचित रह गए है। या फिर पिछड़े क्षेत्रो तक सामाजिक-आर्थिक व धार्मिक वर्गों का विशेष ध्यान रखते हुए शिक्षा और कौशल को पहुंचाना। BBOSE शिक्षा सामग्री और पुस्तकों को भी विकसित करता है जो की औपचारिक स्कूल व्यवस्था के सभी स्तरों से संबंधित है।यानी क्लास 1 से लेकर कक्षा 12 तक BBOSE क्लास 10वी तथा 12वी के लिए C.B.S.E./I.C.S.E. और अन्य माध्यमिक बोर्ड की तरह सार्वजनिक एग्जाम भी करवाता है।BBOSE kya h

भारतीय राजनीति पर निबंध (Indian Politics Essay in Hindi)

किन छात्रो छात्रा के लिए सुविधा जनक

BBOSE खास उन छात्रो के लिए सुविधा जनक जो अत्यधिक फ़ीस दे नहीं सकते  या रेगुलर कोर्स के लिए वक्त नहीं दे सकते, वे सभी छात्र ओपन स्कूल से पढ़ाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि BBOSE छात्रो को ओपन स्कूल से स्टडी मटेरियल भी दिए जाते हैं जिससे आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं और प्रेक्टिकल और एग्जाम के लिए ही सिर्फ आपको स्टडी सेंटर जाने की अवश्यकता पड़ेगी I BBOSE kya h

BIHAR BOARD OF OPEN SCHOOLING & EXAMINATION क्या मान्यता है?

कई student BBOSE से इसलिए भी नहीं पढ़ना चाहते है कि उन्होंने अक्सर ही ये लगता है कि रेगुलर बोर्ड तरह इसकी मान्यता नहीं है। आईए आज लेख हम बताते है कि BBOSE के कितनी मान्यता है।BBOSE सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है , यह बोर्ड UPSC, BPSC , रेलवे,  बैंक, NEET , IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी  या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य होता है। यानी BBOSE की मान्यता भी रेगुलर बोर्ड के तरह है। सरकार के निर्देशानुसार इसकी मान्यता हर जगह है। उसकी मान्यता उतनी ही होती है जितनी दूसरे सामान्य या रेगुलर बोर्ड की होती है। इसलिए आप निश्चित हो कर BBOSE बोर्ड से पढाई कर सकते हैं।BBOSE kya h

कब दे सकते है एग्जाम ?

BBOSE साल में दो सत्र में एग्जाम लेती है। एक सत्र की एग्जाम जून में होती है और दूसरे सत्र की एग्जाम दिसंबर में होती है I आप अपने सुविधा मुताबिक किसी भी सत्र में शामिल हो कर एग्जाम दे सकते हैं I

  • BBOSE से पढाई के लिए योग्यता?
  • किसी भी बोर्ड से 8वीं,9वीं की पढाई की हो
  • किसी भी बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा फेल हो
  • या जो किसी भी बोर्ड से 10 वीं एग्जाम पास की हो 12 वीं की एग्जाम दे सकता है।

आज के इस blog पोस्ट से समझ चुके है कि BBOSE kya h और इसकी मान्यता कितनी है। BBOSE kya h

BBOSE kya h: Conclusion

उम्मीद करते हैं, कि आपको BBOSE kya h या इसका एग्जाम कैसे दे सकते हैं इसके बारे में सभी जानकारी अच्छे से पता चल रही होगी लेकिन अभी भी अगर आपके दिमाग में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं साथ ही अगर आप बोस के बारे में कुछ अन्य जानकारी जानते हैं तो भी नीचे बता सकते हैं इससे दूसरों की मदद होगी और आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी.

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।