aadhar card center kaise khole 2024

Shashikant kumar
4 Min Read
aadhar card center kaise khole 2024

aadhar card center kaise khole 2024: अगर आप कम बजट में ज्यादा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके के लिए ऐसे बिसनेस लेकर आ रहे हैं जिसमें काफी निवेश ज्यादा कमा सकते हैं। आज बताने जा रहे हैं कि aadhar card center आप कैसे खोल सकते हैं। 2024 में आधार कार्ड सेंटर आप खोलना चाहते हैं तो इसके लिए क्या प्रक्रिया वो ‌सबकुछ आज के इस लेख में बताएंगे। 

aadhar card center kaise khole 2024

aadhar card center kaise khole 2024

adhar card center kase open kre 

अगर आप Aadhar card center ओपन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया आज हम आपको बताने ध्यान से इस लेख को अंत तक पढ़े। सबसे पहले आपको बता दें कि आधार सेंटर खोलने के लिए आपको कम से कम एक लाख रूपये तक निवेश करना पड़ सकता है। जैसे कि अगर आप आधार सेंटर शुरुआत कर रहे तब आपको सबसे पहले कम से कम दो कंप्यूटर लेना पड़ सकता है। इसके अलावा आखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आपको आइरिस स्कैनर मशीन खरीदने पड़ेगे। आपको एक छोटे या मीडियम साइज़ के कमरे की अवश्यकता पड़ेगी। जहाँ आप इस केंद्र को खोल सकें।आपको एक अच्छी क्वालिटी का नेट भी लेना पड़ेगा। आज दौर में फाइबर दुर दराज के गांवों तक पहुंच चुका है इसलिए नेट का कोई समस्या शाय़द आपको नहीं हो। नेट कंपनी चयन करने दौरान विशेष सावधानी रखें जिससे आपको बात में नुकसान ना हो जाएं।

UPI se galat Payment ho jaye to kya kare…

aadhar card center kase open kre

अब आपको बताते हैं कि aadhar card center kase open kre और इसकी प्रक्रिया क्या हैं। आपको ये बता दें कि आधार कार्ड के सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है।‌ जिसके लिए आपको आवेदन देना पड़ेगा। आपको लाइसेंस लेने के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) की एग्जाम पास करनी होती है। इस एग्जाम देने के लिए आपको  UIDAI के सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en जाना पड़ता है। जहां पर आप लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता:

  • आधार केंद्र खोलने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।

अब आपको बताते हैं कि आधार कार्ड के लाइसेंस लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट महत्वपूर्ण है।

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में आवेदन करना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:
  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • कंप्यूटर ज्ञान का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • यूआईडीएआई सर्टिफिकेट

जब आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा तब आपको

UIDAI द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम भाग लेना पड़ेगा जहां इन सारे चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 

आधार कार्ड सेंटर से कितना कमाईं होगा

आधार कार्ड सेंटर से कितने कमा सकते हैं तो इसका जवाब है कि आधार कार्ड सेंटर आप क़रीब 30 से 40 हजार तक कमा सकते हैं। अगर आप एक लाख रूपये निवेश करते हैं तो आपको इस व्यापार से अच्छा प्रोफिट कर सकते हैं।

 

Share This Article
Follow:
शशिकांत कुमार युवा लेखक राजनीति, 2024 की रणभूमि पुस्तक के लेखक। पिछले कई चुनावों से लगातार ही सबसे विश्वसनीय विश्लेषक।।।