durga puja wishes 2024 in hindi: नवरात्रि और दुर्गा पूजा शुभकामनाएं संदेश

रिपोर्टर IND TALK TEAM
5 Min Read
durga puja wishes 2024 in hindi

durga puja wishes 2024 in hindi: नवरात्रि और दुर्गा पूजा शुभकामनाएं संदेशदुर्गा पूजा (Durga Puja) का पर्व जो कि काफी बंगाल उड़ीसा और बिहार काफी प्रचलित है और जबकि कई राज्यों में नवरात्रि (Navaratri) के नामों से भी जाना जाता है। आज हम आपके लिए कुछ खास शुभकामनाएं मैसेज (Durga Puja Wishes 2024)  लेकर आएं जो कि आप अपने परिवार मित्र जनों के साझा कर सकते हैं।

durga puja wishes 2024 in hindi

durga puja wishes 2024 in hindi

दुर्गा पूजा के शुभकामनाएं संदेश 

Durga puja 2024 wishes in hindi 

मां दुर्गा के कमल चरणों से महके आपका घर और द्वार। खुशियों और उम्मीदों से भर जाए आपका हर दिन और संसार।।। दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

आपका हर पल खुशियों के कदम चूमे। इस नवरात्रि में हम सभी मिलकर झूमे, कभी न होआपका दुखों से सामना, यही है हमारी दुर्गा पूजा की शुभकामना।।।

Shardiya Navratri 2024: जानें कब से होगी शुरुआत और नवरात्रि मां दुर्गा के आने और जाने का वाहन क्या होगा

माता दुर्गा करती हैं सभी का उद्धार और बेड़ा पार, हरती हैं सभी के दुख, दर्द और कष्टों को, कामना है कि मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहे।।।

मेरी मईया की शान निराली है

अपने भक्तों की करे रखवाली है

मां ने मुझ पर नजर जो डाली

मेरे घर में है हर दिन दिवाली

मैने शरण जो मां की पाई

मेरी चिंता मां ने मिटाई

नाचूं गाऊं बजाऊं मैं ताली

मेरे घर में है हर दिन दिवाली

दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

आंचल की छईया मां कर दे

मेरे सिर पर हाथ तू धर दे

दूर हटा ये गम की बदली

हो शेर पर सवार

दर्शन दे दो मां एक बार।

दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

मां के दर पर सभी शीश झुकाते

मिलता है चैन तेरे दर पे मैया

झोली भरके सभी है जाते

दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

जननी हैं मां दुर्गा,

वो ही हैं महाकाली,

दर पर उसके ना रहता,

किसी का दामन खाली.

दुर्गा पूजा की बधाई

कर लो दुर्गोत्सव की तैयारी

तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन

मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन

दुर्गा पूजा 2024 शुभकामनाएं

नमन हैं उस माँ के चरण में,

सब आते है जिसकी शरन में

करती है जो पापों का नाश,

हमे हैं माँ एक तेरी ही आस

दुर्गा पूजा 2024 शुभकामनाएं

मां लक्ष्मी का हाथ हो, माता सरस्वती का साथ हो। आपके यहां भगवान गणेश का निवास हो। मां दुर्गा के आशीर्वाद से हर किसी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।।।

आपका हर पल खुशियों के कदम चूमे। इस नवरात्रि में हम सभी मिलकर झूमे, कभी न होआपका दुखों से सामना, यही है हमारी दुर्गा पूजा की शुभकामना।।।

माता दुर्गा करती हैं सभी का उद्धार और बेड़ा पार, हरती हैं सभी के दुख, दर्द और कष्टों को, कामना है कि मां दुर्गा का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहे।।।

तू है मां बड़ी भोली भाली

भरती सब की झोली खाली

दया तेरी जो मां हो जाए

मेरी ही किस्मत जग जाए

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता हैं,

वो चौखट ही हैं तेरी माँ, जहां हर भक्त सुकून पाता हैं

शुभ दुर्गा पूजा

मैया बुलाले नवराते में नाचेंगे हम सब जगराते में, मां की सूरत बस गई आंखों में नाचेंगे हम सब जगराते में

लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो! जय माता दी!

लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो! जय माता दी! 

मैया बुलाले नवराते में नाचेंगे हम सब जगराते में, मां की सूरत बस गई आंखों में नाचेंगे हम सब जगराते में

माँ दुर्गा शक्ति स्वरूपा हैं, जीवनभर सही निर्णय लेने की माँ को शक्ति प्रदान करें, ऐसी मेरी कामना है।”

दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

“माँ दुर्गा आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं, ये दुर्गा पूजा आपके लिए शुभ हो।”

दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

“इस दुर्गा पूजा पर माँ आपको सदबुद्धि दें और आपके जीवन में शांति, प्रेम और सुखों का वास हो।”

दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

भक्तो के दुःख दूर भगाये,उनको अपार सुख दे जाती है,मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,उसकी हर तम्मना पूरी

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।