संघर्ष से सफलता तक: कौन कौन रहा बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स की लिस्ट में शामिल।

Shubhra Sharma
4 Min Read

Bihar Board 12th Topper: “अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती।” इस कथन को बिहार की रोशनी कुमारी ने सच कर दिखाया है। आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के बावजूद, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। उनकी सफलता की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

गरीब परिवार की बेटी बनी बिहार टॉपर

वैशाली जिले के हाजीपुर सदर प्रखंड के काशीपुर वार्ड 08 की रहने वाली रोशनी कुमारी ने कठिनाइयों को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया। उनके पिता सुधीर कुमार ऑटो रिक्शा चलाते हैं और मां आरती देवी गृहिणी हैं। घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी, लेकिन इसके बावजूद रोशनी ने हार नहीं मानी और अपनी पढ़ाई जारी रखी।

पढ़ाई में शुरू से ही रही अव्वल

रोशनी की शिक्षा की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय काशीपुर चकबीबी से हुई। इसके बाद उन्होंने हाई स्कूल चांदपुरा से मैट्रिक पास किया और इंटर की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनीलाल कॉलेज से पूरी की। बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहीं रोशनी ने कठिन परिश्रम कर बिहार टॉप कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

पिता की मेहनत और बेटी का सपना

रोशनी के पिता सुधीर कुमार का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने बताया, “मैं खुद इंटर पास हूं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ऑटो चला रहा हूं। मेरी बेटी हमेशा पढ़ाई में आगे रही है और मुझे उम्मीद थी कि वह कुछ बड़ा करेगी।”

रोशनी के माता-पिता ने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया।

आगे CA बनना चाहती हैं रोशनी

बिहार टॉपर रोशनी कुमारी ने बताया कि वह आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पापा दिनभर मेहनत करते हैं और सिर्फ एक वक्त का खाना खाकर दिन गुजारते हैं। मेरी मम्मी ने भी पढ़ाई में मेरा बहुत साथ दिया। मेरा सपना है कि मैं पढ़-लिखकर अपने माता-पिता को एक बेहतर जिंदगी दूं।”

8-9 घंटे करती थीं पढ़ाई

रोशनी की मां आरती देवी ने बताया कि उनकी बेटी दिन में 8-9 घंटे पढ़ाई करती थी। अगर जरूरत पड़ती, तो वह रात में भी पढ़ाई करती थीं। उनका लक्ष्य शुरू से ही बिहार टॉप करना था और उन्होंने इसे सच कर दिखाया।

अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा

रोशनी की सफलता से यह साबित होता है कि अगर कोई छात्र मेहनत और लगन से पढ़ाई करे, तो सफलता जरूर मिलेगी। उनकी मां ने अन्य छात्राओं को संदेश देते हुए कहा,
बेटियां भी बेटों से कम नहीं होतीं। हर माता-पिता को अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मेहनत और संघर्ष से हर सपना पूरा हो सकता है।

अन्य टॉपर्स की सूची

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में अन्य स्ट्रीम्स के टॉपर्स इस प्रकार हैं:

विज्ञान (Science) स्ट्रीम: प्रिया जायसवाल ने 484 अंकों (96.80%) के साथ टॉप किया।

कला (Arts) स्ट्रीम: अंकिता कुमारी और साकिब शाह ने संयुक्त रूप से 473 अंकों (94.60%) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Share This Article