पशु पक्षियों को कोकोनट मिल्क बिस्किट खिलाने से मिलती है आत्मा को शांति
जौनपुर मडियाहू 4 जनवरी ! सेवानिवृत आईएएस शिव शंकर द्विवेदी बताते हैं कि मेरे बगल में श्री विक्रमादित्य विश्वकर्मा, से नि इंजीनियर भारतीय रेलवे जिनकी दिनचर्या में दोनों प्रहर कुत्तों एवं पक्षियों के लिए कोकोनट मिल्क विस्कूट वितरित करना शामिल है। श्री विश्वकर्मा जी यह साधना गत 14 वर्षों से अनवरत कर रहे हैं। ईश्वर इन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घ जीवन प्रदान करें। आपको बताते चले कि शिव शंकर द्विवेदी, अ-मोक्ष साधना केंद्र आचार्य निकेतन मंगलम परिसर बराईंकला मड़ियाहूं जौनपुर लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं जो सभी को धर्म एवं सत्य पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं|
जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट