जल्द ही कमाईं मामले पिछे छोड़ देगा डिजिटल मीडिया ताजा रिपोर्ट में खुलासा

रिपोर्टर IND TALK TEAM
3 Min Read
डिजिटल मीडिया

 डिजिटल मीडिया:इस समय दुनिया काफी तेजी बदल रहा है और भारत भी इसमें पिछे नहीं है। अब एक चौंकाने वाले रिपोर्ट सामने आया उस रिपोर्ट को मानें तो बदलती हुई इस दुनिया में अब लोग टीवी खबरों को नहीं देखते बल्कि कि डिजिटल मीडिया में खबर देखने लगें हैं। शाय़द आपको सुनकर हैरानी होगा कि जल्द ही टीवी चैनलों को कमाईं के मामले में डिजिटल मीडिया पिछे छोड़ने जा रहा है।

डिजिटल मीडिया

 

 डिजिटल मीडिया
डिजिटल मीडिया

 

डिजिटल मीडिया कामयाबी प्रमुख कारण 

 

जिस प्रकार से टीवी न्यूज चैनल निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं करते हैं बल्कि कि सरकारी मिडिया बन रह गये है जो सरकार कहते हैं वहीं दिखाते हैं वहीं डिजिटल मीडिया के पत्रकार निष्पक्ष तौर अपने खबरों संचार करते जो खबरें जनता से जुड़ी होती उन्हीं खबरों को बात करते हैं और ख़ास वर्ग जो कि सरकार नितियों को पसंद नहीं करते वैसे लोग इन डिजिटल प्लेटफॉर्म खबरें देखना पसंद करते हैं वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म ख़ास फायदा ये है कि आप जब चाहें तब इन खबरों देख सकते जबकि टीवी एक ख़ास समय पर देख सकते हैं।

 

उद्धव ठाकरे के मराठी मानुष दांव कैसे फंस गई बीजेपी

 

देश में तेजी से बढ़ रहा डिजिटल इंडस्ट्री 

 

देश के मनोरंजन एम एंड ई) क्षेत्र में 2023 में 8.1 % की वृद्धि हुई और यह 2.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा 2024 में 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने और 2026 तक तीन लाख करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है, हमें उम्मीद है कि एम एंड ई क्षेत्र 2024 तक 10.2 प्रतिशत बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। वहीं 2026 तक संचयी रूप से 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह 3.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

 

आने वाले समय डिजिटल प्लेटफॉर्म टीवी को पिछे छोड़ने जा रहा है। लेकिन अभी ज़रूरी है कि सरकार ऐसे नितियों को तैयार करें कि वेव पोर्टल को भी उतना महत्व मिले जितना एक न्यूज चैनल को मिलता है इसका सीधा अर्थ है कि अब समय आ चुका है कि डिजिटल मीडिया को भी लाईसेंस प्रक्रिया तहत पुर्ण मिडिया का दर्जा दिया जाएं जिस इन पत्रकारों को भी ग्राउंड कवरेज करने में कोई समस्या नहीं आएं जैसे कि अखबारों और टीवी पत्रकारों को नहीं आता है।

Share This Article
ये लेख इंड टॉक टीम के विभिन्न लेखको द्वारा लिखें गये है इसमें हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी लेख पुरी तरह से तथ्यों आधार पर हैं। हमारा उद्देश्य हमारे पाठकों तक सबसे विश्वसनीय खबरें पहुंचाना है।।